
जबलपुर, 10 मार्च (Udaipur Kiran) । शहर में इन दोनों विभिन्न थाना क्षेत्र में अनैतिक कार्यों का होना आम बात है पिछले कुछ दिनों से जहां लगातार स्पा में देह व्यापार की सूचना मिल रही थी वही शहर के कुछ अपार्टमेंट भी इस कार्य के लिए चर्चित हो रहे हैं। रविवार देर रात्रि सिविल लाइन अंतर्गत एक अपार्टमेंट में चल रहे देह व्यापार की सूचना पर छापा मारने पहुँची पुलिस ने यहाँ से कुछ युवक व युवतियों को पकड़ा था। फ्लैट में पकड़े गए युवक युवतियों से भी पुलिस पूछताछ कर रही है। इस मामले में पुलिस को यह जानकारी मिली है कि वॉट्सअप के जरिए देह व्यापार का पूरा धंधा चलता था।
ग्राहकों को वॉट्सअप के जरिए ही लड़कियों की फोटो भेजी जाती थी और वॉट्सअप के जरिए ही पूरा सौदा होता था। पुलिस को छापे के दौरान कमरे में आपत्तिजनक सामग्री भी मिली थी। इसमें से थाने से पुलिस को चकमा एक युवक देकर भाग निकला था। बताया जा रहा है कि अपार्टमेंट का यह फ्लैट किसी महिला के नाम पर है।
पुलिस के अनुसार सिविल लाइन स्थित गोलछा अपार्टमेंट की तीसरी मंजिल के एक फ्लैट में कई दिनों से देह व्यापार की जानकारी मिल रही थी। जिसके बाद यह कार्रवाही की गई। पूछताछ के दौरान पुलिस को यह जानकारी मिली है कि यह फ्लैट किसी महिला के नाम पर है। जिसे किराए पर किसी अन्य व्यक्ति ने लिया था, लेकिन किसने किराए पर लिया था इस संबंध में नगर निगम से जानकारी हासिल की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक
