CRIME

एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स की सूचना पर हथियार लेकर बैठे शातिर बदमाश गिरफ्तार

एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स की सूचना पर हथियार लेकर बैठे शातिर बदमाश गिरफ्तार

जयपुर, 29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स पुलिस मुख्यालय की सूचना पर झालावाड़ जिले में थाना गंगधार पुलिस की ओर से जेता खेड़ी रोड स्थित गर्ल्स स्कूल के पास बैठे एक शातिर बदमाश युवराज सिंह (19) निवासी गंगाधर को गिरफ्तार कर एक अवैध देशी पिस्टल एवं दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। आरोपित के विरुद्ध पूर्व में भी अवैध हथियार से हत्या के प्रयास करने का मुकदमा दर्ज है।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स दिनेश एमएन ने बताया कि पुलिस मुख्यालय की एजीटीएफ टीम की सूचना पर झालावाड़ जिले की थाना गंगधार पुलिस ने एक शातिर बदमाश युवराज सिंह (19) निवासी गंगाधर को किसी अप्रिय अनहोनी से पहले अवैध हथियार सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

एडीजी एमएन ने बताया कि टीम को सूचना मिली कि गंगधार थाना क्षेत्र के जेताखेडी रोड पर गर्ल्स स्कूल के पास खेल के मैदान के चबुतरे पर एक सन्दिग्ध व्यक्ति हथियार लेकर बैठा है। अगर उसे जल्दी पकडा नही गया तो वह यहां किसी भी वारदात को अंजाम दे सकता है।

जयपुर से झालावाड़ में काफी दूरी होने के कारण टीम वहां समय पर नही पहुंच सकती थी। समय के अभाव को देखते हुए टीम द्वारा कॉल कर स्थानीय थाना गंगधार से समन्वय स्थापित किया गया। गंगधार थाना पुलिस टीम ने तत्परता दिखाकर एजीटीएफ के बताये गये हुलिये के व्यक्ति युवराज सिंह को डिटेन कर तलाशी में एक अवैध पिस्टल मय दो जिन्दा कारतूस जब्त किया। इस सम्पूर्ण कार्यवाही में एजीटीएफ के हैड कांस्टेबल महावीर सिंह की विशेष भूमिका, एएसआई शंकर दयाल शर्मा, हैड कांस्टेबल महेश कुमार, नरेन्द्र सिंह, रविन्द्र सिंह, महावीर सिंह, कमल, कांस्टेबल नरेश कुमार, चालक सुरेश के साथ थाना गंगधार के कांस्टेबल बृजेश कुमार का सराहनीय सहयोग रहा है। एजीटीएफ टीम का नेतृत्व उपनिरीक्षक सुभाष सिंह तंवर द्वारा किया गया।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top