Uttar Pradesh

अमेठी: धर्मांतरण की सूचना पर मकान में छापा मारकर ईसाई धर्म गुरु समेत 40 पकड़े

मकान खुलवाती पुलिस
मकान के अंदर पहुंची पुलिस
धर्म परिवर्तन करने का बरामद सामान
प्रार्थना सभा में पकड़ी गई महिलाएं
भारी मात्रा में धर्म परिवर्तन की किताबें ले जाती हुई पुलिस

अमेठी, 9 मार्च (Udaipur Kiran) । जिले में पैंसाें का लालच देकर लाेगाें का धर्म परिवर्तन कराने की सूचना पर जगदीशपुर कोतवाली पुलिस ने इलाके में बने एक मकान में

छापा मारा। पुलिस ने मकान से ईसाई धर्म गुरु समेत 40 लोगों को हिरासत में लिया है।

प्रभारी निरीक्षक धीरेंद्र कुमार यादव ने बताया कि जामाे रोड स्थित पालपुर में अब्दुल कादिर के मकान में पिछले काफी दिनों से धर्म परिवर्तन कराए जाने की सूचनाएं मिल रही थीं। रविवार को भी लोग मकान में इकट्ठा हुए थे। इस जानकारी पर पुलिस ने छापा मारा। माैके से ईसाई धर्म गुरु समेत 40 लोगों को पकड़ा गया

है।

काेतवाल के मुताबिक एक महिला ने पुलिस काे बताया कि रुपये का प्रलोभन देकर सभी लोगों काे प्रार्थना सभा के नाम पर यहां बुलाया जाता था। यक काम कई वर्षों से मकान में चल रहा था। फिलहाल क्षेत्राधिकारी और एसडीएम मुसाफिरखाना पकड़े गए लाेगाें से पूछताछ करते हुए कार्रवाई कर रहे हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / लोकेश त्रिपाठी

Most Popular

To Top