Chhattisgarh

प्रथम श्रावण सोमवार काे शिव मंदिरों में भक्तों का लगा तांता, कावंड़ यात्रा भी हुई शुरू

savan somvar

जगदलपुर, 22 जुलाई (Udaipur Kiran) । श्रावण का पवित्र महीना आज सोमवार से शुरू हो चुका है, आज श्रावण का पहला सोमवार है। सुबह से ही बस्तर जिले के विभिन्न शिव मंदिरों में भक्तों का तांता लगा हुआ है। शिव भक्तों के द्वारा महादेव को जल और दूध से अभिषेक किया जा रहा है, इसके साथ ही शिवालयों में विधिवत पूजा अर्चना की जा रही है। शिव भक्त बेलपत्र, चंदन, गंगाजल, गाय का कच्चा दूध, धतूरा काा अर्पण कर रहे हैं। वहीं कावंड़ यात्रा भी शुरू हो चुकी है। बस्तर मुख्यालय जगदलपुर शहर में विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के सदस्यों द्वारा श्रावण मास के प्रथम सोमवार को भव्य शोभायात्रा निकाला गया। इस यात्रा में बड़ी संख्या में भक्तों ने भाग लिया व जगदलपुर शहर के प्रमुख चौराहों पर कावड़ियों का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। विश्व हिंदू परिषद के अनिल राव ने बताया कि बस्तर की आराध्य देवी दंतेश्वरी मंदिर प्रांगण से करकावड़ियों का दल इंद्रावती नदी से जल लेकर लगभग 32 किलोमीटर दूर देवड़ा के शिव मंदिर में पहुंचकर जल अर्पित किया जाएगा।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / राकेश पांडे / चन्द्र नारायण शुक्ल

Most Popular

To Top