Uttar Pradesh

सावन के पहले सोमवार पर बाबा विश्वनाथ के चल प्रतिमा का खास श्रृंगार होगा

फोटो प्रतीक

वाराणसी,17 जुलाई (Udaipur Kiran) । बारह ज्योतिर्लिंगों में प्रधान ज्योतिर्लिंग श्री काशी विश्वनाथ दरबार में सावन माह की तैयारी चल रही है। बाबा विश्वनाथ के भक्तों के सुगम दर्शन और सुरक्षा के लिए प्रदेश की योगी सरकार प्रतिबद्ध है। बाबा के भक्तों को दर्शन करने में किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए मंदिर प्रशासन भी तैयार है। इस बार सावन माह में पांच सोमवार पड़ रहा है।

पांचों सोमवार को बाबा विश्वनाथ का अलग-अलग स्वरूपों में श्रृंगार किया जाएगा। सावन के सभी सोमवार को बाबा अपने भक्तों को विभिन्न स्वरूपों में दर्शन देंगे। प्रत्येक सोमवार को उनका अलग-अलग स्वरूपों में श्रृंगार किया जाएगा, जिसमें बाबा की चल रजत प्रतिमा का श्रृंगार होगा। इसमें गौरी शंकर स्वरूप का श्रृंगार, अर्धनारीश्वर स्वरूप का श्रृंगार, बाबा का अपने परिवार माता पार्वती और गणेश जी के साथ श्रृंगार होगा। इसके अलावा बाबा का रुद्राक्ष श्रृंगार व श्रावण पूर्णिमा वार्षिक झूला श्रृंगार किया जाएगा।

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्र के अनुसार इस वर्ष सावन के सभी पांचों सोमवार को बाबा का श्रृंगार उनके अलग अलग स्वरूपों का किया जायेगा। इसमें 22 जुलाई पहले सोमवार को बाबा के चल प्रतिमा का श्रृंगार,29 जुलाई दूसरे सोमवारपर गौरी शंकर (शंकर पार्वती) श्रृंगार, 05 अगस्त तीसरे सोमवार को अर्धनारीश्वर श्रृंगार, 12 अगस्त को चौथे सोमवार पर रुद्राक्ष श्रृंगार, 19 अगस्त को पांचवें और अंतिम सोमवार पर बाबा का शंकर पार्वती गणेश श्रृंगार, श्रावण पूर्णिमा वार्षिक झूला श्रृंगार होगा।

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी / मोहित वर्मा

Most Popular

To Top