
भोपाल, 10 मार्च (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र आज यानि साेमवार से शुरू हाेने जा रहा है। सत्र के पहले ही दिन कांग्रेस किसान मोर्चा आज विधानसभा का घेराव करेगा। इस प्रदर्शन में पीसीसी अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी, किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह चौहान सहित कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। कांग्रेस नेता रंगमहल चौराहे पर प्रदर्शन कर विधानसभा का घेराव करने निकलेंगे। कांग्रेस ने सरकार पर किसानों के साथ वादाखिलाफी का आरोप लगाया है। किसान कांग्रेस उपज का उचित मूल्य, खाद-बीज जैसे मुद्दों को लेकर विधानसभा का घेराव करेगी।
भोपाल के रंगमहल चौराहे पर कांग्रेस कार्यकर्ता और नेता एकत्रित होंगे, जहां से रैली के रूप में रोशनपुरा चौराहा होते हुए विधानसभा की ओर बढ़ेंगे। प्रदर्शन काे देखते हुए साेमवार सुबह से ही रंगमहल चौराहे से रोशनपुरा चौराहा जाने वाला मार्ग बंद रहेगा। कांग्रेस नेताओं की सभा के लिए मंच सड़क पर ही बनाया गया है। विधानसभा घेराव को देखते हुए पुलिस ने रोशनपुरा चौराहे पर बैरिकेडिंग कर दी है। वाटर कैनन, टियर स्मोक गैस और अन्य सुरक्षा संसाधनों के साथ पुलिस के जवान तैनात रहेंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे
