
जयपुर, 4 अप्रैल (Udaipur Kiran) । चांदपोल स्थित मंदिर ठिकाना श्री रामचंद्र जी में चल रहे नौ दिवसीय श्री रामजन्म उत्सव के अंतर्गत रामनवमी की पूर्व संध्या पर नृत्य नाटिका एवं भवाई उत्सव का आयोजन रखा गया है। इस अवसर पर श्री राम दरबार का अलौकिक श्रृंगार किया जाएगा। जिसमें श्री रामचंद्र जी को रत्न जड़ित पोशाक,बहुमूल्य आभूषण,कुंदन मीने का ताज पहनाया जाएगा। इसके अलावा श्रीठाकुर जी के श्रृंगार के लिए बाहर से विशेष फूल मंगवाए गए है।
महंत नरेंद्र तिवाड़ी ने बताया कि श्री रामनवमी के कार्यक्रम की लगभग सभी तैयारियां पूरी कीजा चुकी है। साथ ही मंदिर परिसर में भव्य सजावट की जा रही है। रोशनी, फूल माला ,आने वाले भक्तों के लिए ठंडा जल, कूलर पंखे, बैठने के उत्तम व्यवस्था आदि का विशेष ध्यान रखा गया है। इस अवसर पर भाव सुर ताल मंडल द्वारा नृत्य नाटिका और भवाई नृत्य का आयोजन रखा गया है।
महंत नरेंद्र तिवाड़ी ने बताया कि रविवार को श्री रामनवमी के दिन मुख्य आयोजन किया जाएगा। इस दिन शाम 7 बजे असंख्य दीपों से श्री ठाकुर जी की महाआरती की जाएगी। इस महाआरती में मुख्य अतिथि राज्यपाल रहेंगे। इसके अलावा कई जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहेंगे।
—————
(Udaipur Kiran)
