Uttar Pradesh

मकर संक्रांति के दिन शहर के प्रमुख घाटों पर श्रद्धालु लगाएंगे आस्था की डुबकी

शहर का प्रमुख परमट गंगा घाट

कानपुर, 13 जनवरी (Udaipur Kiran) । मकर संक्रांति के दिन गंगा स्नान के लिए शहर के कई प्रमुख घाटों पर पुलिस, गोताखोर और तमाम तरह की प्रशासनिक सुविधाएं की गई हैं। इन घाटों में गंगा स्नान करने के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालु मंगलवार 14 जनवरी को सिद्धनाथ घाट, सरसैया घाट, मैस्कर घाट, बिठूर घाट, गुप्तार घाट समेत तमाम घाटों पर आस्था की डुबकी लगाएंगे।

मकर संक्रांति को लेकर 14 जनवरी के दिन शहर के तमाम घाटों में हजारों की संख्या में श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाते हैं। स्वच्छ और पवित्र गंगा जल से श्रद्धालुओं को स्नान कराने के उद्देश्य से प्रशासन की ओर से गंगा में गिरने वाले सभी नालों को टैप कर दिया गया है। श्रद्धालुओं की सहूलियत के लिए प्रशासन ने घाटों पर तमाम तरह की व्यवस्थायें की गई हैं। घाटों पर साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा गया है। सुंदर वातावरण के लिए घाटों पर बांस बल्लियां लगाकर बिजली की झालरे भी लगाई गयी हैं। सुरक्षित स्नान करने के लिए बैरिकेडिंग भी लगाई गयीं है। घाटों पर होने वाली किसी भी तरह की अनहोनी से निपटने के लिए जल पुलिस और गोताखोरों की भी तैनाती की गई है। घाटों पर छोटी-छोटी कुटिया बनाई गई हैं। जहां गंगा स्नान के बाद श्रद्धालु अपने कपड़े बदल सकेंगे। सुरक्षा की दृष्टि से पीएसी बल भी तैनात रहेगा। शहर के प्रमुख घाटों सरसैया घाट, सिद्धनाथ घाट, शिवराजपुर घाट, परमट घाट, अटल घाट, मिस्कर घाट, बिठूर घाट, गुप्तार घाट आदि पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं।

सरसैया घाट में जल स्तर काफी कम हो गया है इसलिए प्रशासन ने यहां पर पांच वैकल्पिक मार्गों को तैयार किया गया हैं। नाव के माध्यम से श्रद्धालुओं को गंगा के बीच धार में ले जाकर स्नान कराया जाएगा। इसके साथ ही सरसैया घाट पर गंगा आरती की भी व्यवस्था की गई है जहां गंगा आरती के साथ भजन का भी कार्यक्रम होगा। अपर पुलिस आयुक्त हरीश चन्दर ने बताया कि शहर के सभी घाटाें पर सुरक्षा के कडे़ बंदाेबस्त किये गये हैं, पुलिस के साथ जल पुलिस और गाेताखाेराें काे लगाया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / Rohit Kashyap

Most Popular

To Top