भोपाल, 6 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । विशेष पुलिस महानिदेशक (महिला सुरक्षा), भोपाल प्रज्ञा ऋचा श्रीवास्तव ने शुक्रवार को बताया कि महिला सुरक्षा शाखा, पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा ‘हम होंगे कामयाब’ अभियान के समापन पर मानव अधिकार दिवस पर विशेष मैराथन दौड़ का आयोजन किया जा रहा है। यह दौड़ मानव अधिकार दिवस 10 दिसम्बर को प्रातः 9:30 बजे से न्यू रविन्द्र भवन के सामने स्थित ग्राउंड से प्रारंभ होगी और दोपहर 12:00 बजे बोट क्लब पर समाप्त होगी। इस मैराथन दौड़ का उद्देश्य महिलाओं के अधिकारों, उनकी सुरक्षा, और समाज में उनकी गरिमा को लेकर जागरूकता फैलाना है।
उल्लेखनीय है कि लिंग आधारित हिंसा के उन्मूलन के लिए राज्य शासन द्वारा 16 दिवसीय ‘हम होंगे कामयाब’ अभियान का आयोजन 25 नवम्बर, 2024 से 10 दिसम्बर, 2024 तक किया जा रहा है। अभियान का उद्देश्य समाज में महिलाओं और बालिकाओं के प्रति हिंसा को समाप्त करना और जेंडर आधारित भेदभाव के खिलाफ व्यापक जागरूकता फैलाना है। अभियान के तहत राज्य के 25 विभागों ने समन्वित रूप से विभिन्न कार्यक्रमों और गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है, जिससे जेंडर संवेदनशीलता को बढ़ावा दिया जा रहा है।
(Udaipur Kiran) / उम्मेद सिंह रावत