Bihar

छात्राओं के शिकायत पर प्रभारी प्राचार्य, जीएनएम कॉलेज, बेतिया पर गिरी गाज,निलंबित।

छात्राओं के शिकायत पर प्रभारी प्राचार्य, जीएनएम कॉलेज, बेतिया पर गिरी गाज,निलंबित।
छात्राओं के शिकायत पर प्रभारी प्राचार्य, जीएनएम कॉलेज, बेतिया पर गिरी गाज,निलंबित।

बेतिया, 22 अगस्त (Udaipur Kiran) । बेतिया स्थित जीएनएम कॉलेज के छात्राओं के द्वारा प्रभारी प्राचार्य पर लगाए गए आरोप को डीएम ने अत्यंत ही गंभीरता से लेते हुए अपर मुख्य सचिव, स्वास्थ्य विभाग, बिहार से समुचित कार्रवाई करने का अनुरोध किया और साथ ही इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए अपर मुख्य सचिव, स्वास्थ्य विभाग, बिहार ने प्रभारी प्राचार्य, जीएनएम कॉलेज बेतिया मनीष जायसवाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए विधिसम्मत कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।

जानकारी के अनुसार जीएनएम कॉलेज, बेतिया के छात्राओं के द्वारा विभिन्न गंभीर आरोप प्रभारी प्राचार्य पर लगाये गए थे। आरोपों की जाँच सिविल सर्जन के माध्यम से करायी गयी थी, जिसमें प्रथम दृष्टया आरोप सत्य पाया गया था। प्रभारी प्राचार्य के विरुद्ध कार्रवाई को लेकर आज जीएनएम कॉलेज के छात्राओं के द्वारा डीएम, पश्चिम चम्पारण से मुलाकात कॉलेज की सारी बातों से अवगत कराया।

डीएम ने तुरंत स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव से बात की और कार्रवाई करने का अनुरोध किया। अपर मुख्य सचिव ने इसे अत्यंत गंभीरता से लेते हुए प्रभारी प्राचार्य को निलंबित कर दिया है। साथ ही अग्रतर कार्रवाई करने का निर्देश भी दिया है। डीएम ने जीएनएम कॉलेज के छात्राओं की सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक, बेतिया से भी बात की और छात्राओं को पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराने को कहा है।

(Udaipur Kiran) / अमानुल हक / चंदा कुमारी

Most Popular

To Top