Uttrakhand

एनजीटी से नैनी झील में सीवर पहुंचने की शिकायत पर मंडलायुक्त ने किया निरीक्षण, दिए निर्देश

अधिकारियों के साथ मेट्रोपोल क्षेत्र का निरीक्षण करते मंडलायुक्त दीपक रावत।

नैनीताल, 27 दिसंबर (Udaipur Kiran) । कुमाऊं आयुक्त एवं मुख्यमंत्री के सचिव दीपक रावत ने शुक्रवार को नैनीताल जिला मुख्यालय के मेट्रोपोल से नयना देवी मंदिर तक नाला संख्या 23 में सीवर लाइन के रिसाव के कारण सीवर के नैनी झील को प्रदूषित करने की एनजीटी यानी राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण में की गयी शिकायत के दृष्टिगत निरीक्षण किया।

निरीक्षण में सामने आया कि यहां सीवर लाइन अत्यधिक पुरानी होन के कारण कई जगह सीवर लाइन व मेन होल दब गये है और नजर नहीं आ रहे हैं। इसलिये उन्होंने जल संस्थान, पेयजल निगम, नगर पालिका और सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि घरों से बह रही सीवर और सीवर लाइन की लीकेज को रोकने के लिए तत्काल निरीक्षण कर समस्या का स्थायी समाधान के लिये प्रस्ताव तैयार करें। साथ ही उन्होंने नयना देवी मंदिर के समीप नाला संख्या 23 से झील में पहुंचने वाले पानी के नियमित नमूने लेने के निर्देश भी दिए, ताकि उसके अनुसार उपचार किया जा सके। जल संस्थान के अधीक्षण अभियंता विशाल सक्सेना ने बताया कि नालों में करीब एक हजार घरों के सीवर संयोजन हैं, जो पुराने हो चुके हैं। इसे बदलने और नई सीवर लाइन के संयोजन के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा गया है।

निरीक्षण में मुख्य अभियंता सिंचाई संजय शुक्ला, अपर आयुक्त जेएस नगन्याल, सचिव जिला विकास प्राधिकरण विजय नाथ शुक्ल, अधीक्षण अभियंता जल संस्थान विशाल सक्सेना, एसडीएम प्रमोद कुमार सहित संबंधित निरीक्षण में पेयजल निगम, जल संस्थान, नगर पालिका, प्राधिकरण, एनजीटी के नामित सदस्य सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी भी शामिल हुए।

कार पार्किंग में गंदगी पाए जाने पर ठेकेदार का 15 हजार रुपये का चालान

कुमाऊं मंडलायुक्त एवं मुख्यमंत्री के सचिव दीपक रावत ने शक्रवार को नैनीताल जिला मुख्यालय में डीएसए मैदान स्थित कार पार्किंग व भोटिया मार्केट आदि क्षेत्रों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान क्षेत्र में जगह जगह कूड़ा करकट और गंदगी पाई गई। इस पर उन्होंने नगर पालिका के अधिकारियों से कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए साफ सफाई में लापरवाही होने पर संबंधित पार्किंग ठेकेदार का 15 हजार का चालान त्वरित काटने के साथ ही इस संबंध में की गई कार्यवाही की जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इसके बाद भी यदि साफ सफाई में भविष्य में लापरवाही पायी जाती है तो ठेकेदार की निविदा निरस्त करने जैसी कार्यवाही भी की जाय। उन्होंने कहा कि पार्किंग स्थल में 24 घंटे एक कर्मचारी की नियमित रुप से तैनाती भी की जाए।

(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

Most Popular

To Top