
अयोध्या, 12 जनवरी (Udaipur Kiran) । महर्षि महेश योगी के 108वीं जयंती में उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक भी सम्मिलित हुए और हवन पूजन के कार्यक्रम में उन्होंने आहुतियां भी डालीं। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि रामलला मंदिर की प्रथम वर्षगांठ की देशवासियों को शुभकामनाएं देता हूं। प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आज जिस प्रकार से राम मंदिर निर्माण में पूर्णता प्रदान हुई है। वह अद्भुद और अलौकिक है।
उन्होंने कहा कि मिल्कीपुर में प्रचंड बहुमत से जीत होगी। विपक्ष का सूफड़ा साफ होगा। महाकुंभ में पूरी तैयारी हो गई है, जिसे हम लोग स्वयं देखकर के आए हैं। उन्होंने कहा कि एक दिव्य महाकुंभ संपन्न होने जा रहा है। एचएमपी वायरस को लेकर भी कहा कि कोई चिंता की बात नहीं है। हल्का जुकाम होता है और तीन दिन में ठीक हो जाता है। अयोध्या में रामायण विश्वविद्यालय का जो सपना देखा गया था आज वह पूरा हो रहा है, जिससे भारत के संस्कृति की रिसर्च करने के साथ-साथ सभी विषयों की शिक्षा भी प्राप्त होगी।
(Udaipur Kiran) / पवन पाण्डेय
