Uttar Pradesh

महान गणितज्ञ श्रीनिवासन रामानुज की जयंती पर छात्रों ने समझा गणित का महत्व

महान गणितज्ञ श्रीनिवासन पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ करते कुलपति

कानपुर, 23 दिसंबर (Udaipur Kiran) । आज के इस आधुनिकता और डिजिटल भरी दुनिया होने के बावजूद महान गणितज्ञ श्रीनिवासन रामानुजन के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। उनके द्वारा गणित के प्रति रुचि व दिए गए 3900 सूत्र आज भी प्रासंगिक हैं। इसको लेकर सीएसजेएमयू में सोमवार को उनके जन्म दिवस एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में वक्ताओं ने जहां रामानुजम को लेकर व्याख्यान दिया तो वहीं छात्रों ने गणित के महत्व को समझा।

महान गणितज्ञ श्रीनिवासन रामानुजन की जयंती के उपलक्ष्य में छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) के बेसिक साइंसेज स्कूल के सभागार में राष्ट्रीय गणित दिवस 2024 के एआई युग में श्रीनिवास रामानुजन की विरासत विषय पर कार्यक्रम आयोजन किया गया। आईआईटी धनबाद के प्रो0 सौरभ कुमार सिंह मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहें। कार्यक्रम के जरिये वर्चुअल रियलिटी, सिम्युलेटर का डेमोंसट्रेशन करके सभी छात्र एवं छात्राओं को उसके बारे में बताया गया। साथ ही देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के गणित में अमूल्य योगदान के बारे में व विभिन्न भारतीय मिशन के बारे में छात्रों को अवगत कराया गया। रामानुजन के जीवन से गणित के प्रति उनकी लगन और निष्ठा को ध्यान में रखते हुए छात्रों को अपने स्किल को बनाने एवं ज्ञानवर्धन करने के लिए छात्रों को उत्साहित किया गया। सभी छात्र-छात्राओं ने प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया एवं इस अवसर पर हुई विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को मंचासीन अतिथियों के द्वारा प्रमाण पत्र देकर उनका मनोबल बढ़ाया गया।

—————

(Udaipur Kiran) / Rohit Kashyap

Most Popular

To Top