Uttar Pradesh

अटल बिहारी की जयंती पर रक्षामंत्री राजनाथ ने लखनऊ में सुनाये किस्से 

लखनऊ में अटल युवा महाकुम्भ कार्यक्रम में रक्षामंत्री राजनाथ

लखनऊ, 24 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । लखनऊ के बाबू केडी सिंह स्पोर्टस स्टेडियम में अटल युवा महाकुम्भ कार्यक्रम में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी की सौ वीं जयंती पर किस्से सुनाये। रक्षामंत्री ने अटल बिहारी बाजपेयी के पाकिस्तान का किस्सा सुनाया तो वहां बैठे लोग खिल खिलाकर हंस पड़े।

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री रहते हुए एक बार अटल बिहारी बाजपेयी की पाकिस्तान यात्रा हुई। श्रद्धेय अटल जी को वहां एक महिला ने विवाह का प्रस्ताव रखा और मुंह दिखायी की रस्म के बदले कश्मीर मांग लिया। इस दौरान अटल जी भी कहां चुप रहने वाले ​थे, उन्होंने महिला से कहा कि मैं विवाह के लिए तैयार हूं लेकिन मुझे दहेज में पूरा पाकिस्तान चाहिए।

अटल युवा महाकुम्भ कार्यक्रम में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के किस्से को सुनकर उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और विधायक नीरज बोरा भी अपनी हंसी नहीं रोक पाये। इस दौरान कार्यक्रम में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने अपने संसदीय क्षेत्र लखनऊ के लोगों का हालचाल पूछा और महापौर सुषमा खर्कवाल सहित जनप्रतिनिधियों को विकास कार्यो में तेजी लाने को भी कह दिया।

—————

(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र

Most Popular

To Top