सोनीपत, 13 जनवरी (Udaipur Kiran) । बरोदा
हलका से भाजपा नेता प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य प्रदीप सांगवान ने कहा है कि हरियाणा
की खेल नीति बेहतर है इसलिए सर्वाधिक पदक मिलते हैं। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी हरियाणा
के मुख्यमंत्री नायब सैनी की इसी सोच के चलते गांव गांव में खेल नर्सरी खोली गई हैं।
ताकि खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं मिले और वे राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के
खिलाड़ी बनें। खेल प्रतियोगिताओं के लिए पहली पायदान पर ग्रामीण स्तर पर जरुरत है।
प्रदीप
सांगवान अपने पैतृक गांव नूरणखेङा में सोमवार को ग्रामीणों द्वारा आयोजित क्रिकेट खेल
प्रतियोगिता के उद्घाटन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों
को सम्मानित किया और कहा कि प्रदेश की नायब सरकार की खेल नीति के परिणाम स्वरुप देश
में सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक हरियाणा को मिले हैं। खिलाड़ी कॉमन वेल्थ,
एशियाड,पैरा ओलम्पिक और ओलम्पिक गेम्स में मेडल लाने में हरियाणा अव्वल है। सरकार खिलाड़ियों
को उचित सम्मान धन राशि के साथ साथ सरकारी नौकरी देकर सम्मानित करने का काम कर रही
है। उनके साथ डा.राममेहर राठी, गांव नूरणखेङा के पूर्व सरपंच अनिल सांगवान, जगदीप सांगवान,
विजय सांगवान, डॉ.कुलदीप सिंह, संजय व जगत सिंह के अलावा आसपास के गांव के ग्रामीण
व खेल प्रेमीमौजूदरहे
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना