जम्मू, 23 दिसंबर (Udaipur Kiran) । मूवमेंट कल्की का एक प्रतिनिधिमंडल जन जागरण अभियान के अंतर्गत प्रदर्शन के 64वें दिन आमफला, जम्मू से मथवार गांव, जो कि जम्मू जिले के भलवाल ब्लॉक में स्थित है, के बाबा बल्लू स्थान पर अपनी अर्जी लगाने पहुंचा। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व प्रीतम शर्मा ने किया जिसमें विक्रम महाजन, यशपाल शर्मा, सुषमा शर्मा, अनुराधा, नेहा, डॉ. सुदेश कुमार और काजल ने सक्रिय भागीदारी की।
प्रतिनिधियों ने बाबा बल्लू स्थान पर अपनी मांगों को प्रस्तुत किया और आंदोलन को आशीर्वाद प्राप्त किया। बाबा ने उनकी मांगों को उचित ठहराते हुए समर्थन का आश्वासन दिया और शीघ्र सकारात्मक परिणाम आने का संकेत दिया। मूवमेंट कल्की द्वारा चलाया जा रहा यह जन जागरण अभियान आज अपने 64वें दिन में प्रवेश कर चुका है। आंदोलनकारियों ने पुनः संकल्प लिया है कि जब तक उनकी प्रमुख मांगें पूरी नहीं होतीं, यह आंदोलन निरंतर जारी रहेगा।
आंदोलन की मुख्य मांगों में गौ माता को राष्ट्रीय गौ माता का दर्जा दिलाना, सनातन बोर्ड का गठन और पशु तस्करों के खिलाफ सख्त कानून बनाना, गौ माता बोर्ड का गठन और नई गौशालाओं का निर्माण आदि शामिल है। आंदोलनकारियों ने सरकार और संबंधित अधिकारियों से अपील की है कि वे इन मांगों को गंभीरता से लें और त्वरित कार्रवाई करें। यह आंदोलन पूरी तरह अहिंसक और लोकतांत्रिक तरीके से संचालित हो रहा है, जिसमें समाज के हर वर्ग का समर्थन प्राप्त हो रहा है।
(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा