Uttrakhand

एक्शन में मेयर गजराज, खाली जमीनों का किया स्थलीय निरीक्षण

खाली पड़ी जमीनों का किया स्थलीय निरीक्षण

हल्द्वानी, 18 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । हल्द्वानी में मेयर गजराज बिष्ट लगातार ताबड़ तोड़ एक्शन में हैं। मंगलवार को भी उन्हाेंने हल्द्वानी के मंगल पड़ाव, मछली बाजार और वर्कशॉप लाइन में नगर निगम की खाली जमीनों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान नगर आयुक्त ऋचा सिंह और सहायक नगर आयुक्त गणेश भट्ट सहित नगर निगम की टीम मौजूद रही। नगर निगम क्षेत्र में खाली जमीनों पर फड बाजार, पार्किंग और गोदाम सहित अन्य जनहित के कार्यों को करने के निर्देश दिए गए है। इस दौरान मीडिया से बात में मेयर गजराज बिष्ट ने बताया कि नगर निगम की आय बढ़ाने और जनता को सुविधा पहुंचाने की दृष्टि से लगातार निरीक्षण किए जा रहे हैं। साथ ही हल्द्वानी को सुंदर और सुसज्जित हल्द्वानी बनाने के लिए अतिक्रमण हटाने का अभियान भी लगातार जारी है।

(Udaipur Kiran) / अनुपम गुप्ता

Most Popular

To Top