हरिद्वार, 02 सितंबर (Udaipur Kiran) । बीते रोज रानीपुर मोड़ पर हुई करोड़ों की डकैती के बाद सोमवार की सुबह टप्पेबाजों ने एक बुजुर्ग को निशाना बनाया। टप्पेबाजों ने बुजुर्ग महिला को अपनी बातों में उलझाकर उसके कानों के कुंडल ठग लिए और घटना को अंजाम देने के बाद भीड़ का फायदा उठाकर फरार हो गए।
रामघाट बाजार से एक ठग बुजुर्ग महिला को बातों में लगाकर उनके कान से सोने की बाली उड़ाकर चंपत हो गया। विष्णुघाट नानकबाड़ा निवासी बुजुर्ग महिला राजबाला मंदिर से लौट रही थी। इसी दौरान आराम करने के लिए महिला रामघाट स्थित चक्खन मक्खन के दरवाजे के बाहर सुस्ताने बैठ गई। इसी बीच एक युवक वहां आया और बुजुर्ग को परिचित बताते हुए बातों में लगाकर कानों से बालियां उतारकर भीड़ में रफूचक्कर हो गया। सोमवार को सोमवती अमावस्या होने के कारण बाजार में भीड़ के चलते ठग को फरार होने में कोई परेशानी नहीं हुई। जब तक महिला को अपने साथ ठगी का पता चला, तब तक उचक्का फरार हो गया था। पुलिस का कहना है कि मामले में अभी कोई शिकायत नहीं मिली है। शिकायत मिलने पर कार्यवाही की जाएगी।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला