Haryana

गणतंत्र दिवस पर कैथल में ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे किसान, पंचायत में लिया फैसला

किसानो की बैठक को संबोधित करते हुए अभिमन्यु कोहाड़

बोले: डल्लेवाल को कुछ हुआ तो हालात होंगे खराब

कैथल, 25 जनवरी (Udaipur Kiran) । गणतंत्र दिवस पर संयुक्त किसान मोर्चा कैथल में ट्रैक्टर मार्च कर अपना विरोध प्रदर्शन करेगा। ‌शनिवार को कैथल की जाट धर्मशाला में आयोजित संयुक्त किसान मोर्चा गैर राजनीतिक संगठन की जिला स्तरीय पंचायत में यह फैसला किया गया। ‌बैठक मेंभारतीय किसान नौजवान यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष अभिमन्यु कोहाड़ मुख्य वक्ता थे।‌ कोहाड़ ने कहा कि मार्च के माध्यम से किसान शक्ति प्रदर्शन करेंगे।

एमएसपी सहित अन्य मांगों को लेकर किसान सड़कों पर उतरेंगे। जगजीत सिंह डल्लेवाल को लेकर उन्होंने कहा कि अगर डल्लेवाल को कुछ हुआ तो हरियाणा, पंजाब और हिमाचल में स्थिति खराब हो सकती है।‌ सरकार को चाहिए कि किसानों की मांगों को जल्द पूरा करे। सरकार किसानों के लिए जो घोषणाएं करती है, वे केवल राजनीतिक लाभ के लिए की जाती हैं। किसान इसे कतई सहन नहीं करेंगे। मांगें पूरी होने तक उनका संघर्ष जारी रहेगा।

ट्रैक्टर मार्च के लिए जिले में बने पांच केंद्र

बैठक में किसानों ने निर्णय लिया कि 26 जनवरी को जिले कैथल में किसानों द्वारा ट्रैक्टर मार्च निकाला जाएगा। मार्च निकालने के लिए कैथल में पांच जगहों पर केंद्र बनाने की रणनीति तैयार की गई। इसके लिए कलायत में किसान चौक, कैथल में हनुमान वाटिका, गुहला-चीका में मस्तगढ़ माजरी, पाई में अनाज मंडी के सामने ट्रैक्टर लेकर पहुंचेंगे। इसके अलावा राजौंद के सौंगरी में किसान इकट्ठे होकर आसपास के क्षेत्र ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे। यह मार्च पूरे जिले में रहेगा।

—————

(Udaipur Kiran) / नरेश कुमार भारद्वाज

Most Popular

To Top