बरेली, 27 जुलाई (Udaipur Kiran) । आला हजरत खानदान की बहू रहीं निदा खान को धमकी दी गई है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म व्हाट्सएप पर उनका सिर काटकर चौराहे पर लटकाने की धमकी देते हुए एक मैसेज भेजा गया है। जिस नंबर से मैसेज आया है वो इंडोनेशिया का बताया जा रहा है। निदा खान ने मुख्यमंत्री और बरेली पुलिस ने मामले की शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की है।
बता दें कि गुरुवार को न्यायालय द्वारा निदा की अपील पर घरेलू हिंसा के मामले में किराए के मद में शीरान द्वारा दिए जाने वाले चार हजार रुपए को बढ़ाकर 10 हजार कर दिया था। वहीं जुर्माने के तौर पर तीन लाख की जगह एक मुश्त 10 लाख रुपए देने का आदेश दिया था।
निदा के अनुसार उन्हें लगातार धमकियां दी जा रही हैं। धमकी वाले मैसेज में लिखा है कि 10 लाख नहीं मिलेंगे 10 हजार गोली डालेंगे, साथ ही उनका सर काटकर चौराहे पर लटकाने की बात लिखी गई है और अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया है। निदा खान द्वारा अपनी जान को खतरा बताते हुए पूरे मामले की पुलिस और मुख्यमंत्री से शिकायत की गई है।
(Udaipur Kiran) / देश दीपक गंगवार / शरद चंद्र बाजपेयी / मोहित वर्मा