HEADLINES

राहुल गांधी के बयान पर बाेले अमित शाह, कहा-जब तक भाजपा है, देश की एकता के साथ कोई खिलवाड़ नहीं कर सकता

गृह मंत्री अमित शाह

नई दिल्ली, 11 सितंबर (Udaipur Kiran) । कांग्रेस के नेता राहुल गांधी की ओर से अमेरिका में दिए जा रहे बयानों पर भाजपा लगातार हमलावर है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राहुल पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि जब तक भाजपा है तब तक देश की एकता के साथ कोई खिलवाड़ नहीं कर सकता।

अमित शाह ने बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि देश विरोधी बातें करना और देश को तोड़ने वाली ताकतों के साथ खड़े होना राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी की आदत सी बन गई है। चाहे जम्मू-कश्मीर में जेकेएनसी के देशविरोधी और आरक्षण विरोधी एजेंडे का समर्थन करना हो, या फिर विदेशी मंचों पर भारत विरोधी बातें करनी हो, राहुल गांधी ने देश की सुरक्षा और भावना को हमेशा आहत किया है।

अमित शाह ने आगे लिखा कि भाषा से भाषा, क्षेत्र से क्षेत्र और धर्म से धर्म में भेदभाव लाने की बात करना राहुल गांधी की विभाजनकारी सोच को दर्शाता है। राहुल गांधी ने देश से आरक्षण को समाप्त करने की बात कह कर कांग्रेस का आरक्षण विरोधी चेहरा एक बार फिर से देश के सामने लाने का काम किया है। मन में पड़े विचार और सोच किसी न किसी माध्यम से बाहर आ ही जाते हैं। मैं राहुल गांधी को बताना चाहता हूं कि जब तक भाजपा है, आरक्षण को कोई छू भी नहीं सकता और देश की एकता के साथ कोई खिलवाड़ नहीं कर सकता।

उल्लेखनीय है कि लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने अपने अमेरिका के दौरे पर मंगलवार को जॉर्जटाउन यूनिवर्सिटी में छात्रों से बातचीत के दौरान आरक्षण से जुड़े एक सवाल पर कहा था कि कांग्रेस आरक्षण खत्म करने के बारे में तब सोचेगी जब सही समय होगा, जोकि अभी नहीं है।

—————

(Udaipur Kiran) / विजयालक्ष्मी

Most Popular

To Top