Haryana

जींद : पोर्टल खुलने पर सौ-सौ गज प्लाट के लिए कर सकते हैं आवेदन : डीसी

रात्रि ठहराव में मौजूद अधिकारी।

जिला प्रशासन ने पांडू पिंडारा में किया रात्रि ठहराव

जींद, 29 जनवरी (Udaipur Kiran) । उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा ने कहा कि जो भी योग्य प्रार्थी जोकि 100-100 गज के प्लाट के लिए सभी योग्यताओं को पूरा करता है, उसे योजना के अनुसार 100-100 गज के प्लाट उपलब्ध करवाए जाएंगे।

इसके लिए सरकार द्वारा पोर्टल खोला गया है और जैसै-जैसे जिला के गांव का नाम पोर्टल पर आवेदन के लिए खुलेगा, संबंधित गांव में मुनादी व अन्य साधनों द्वारा सूचना उपलब्ध करवाई जाएगी ताकि संबंधित योग्य प्रार्थी प्लाट के लिए अपना आवेदन ऑनलाइन जमा करवा सकें।

उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा मंगलवार रात को गांव पांडू पिंडारा में प्रशासन के पहले रात्रि ठहराव कार्यक्रम में ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। इससे पहले उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा व पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने गांव के स्कूल, ई-लाईब्रेरी और गौशाला का निरीक्षण किया।

इस दौरान डीसी ने अधिकारियों को स्कूल के कमरों की मुरम्मत व रखरखाव करने सहित अन्य निर्देश भी दिए। इस रात्रि ठहराव कार्यक्रम में उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा व पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने गांव पांडू पिंडारा में ग्रामीणों की 100-100 गज के प्लाट, मकान की मुरम्मत, गलियों व नालियों के निर्माण, श्मशान घाट से अतिक्रमण हटवाने, गांव में अवैध कब्जों को समाप्त करने, स्ट्रीट लाइट सहित प्रधानमंत्री सूर्य योजना, यूएचबीपीएन, जिला खाद्य आपूर्ति विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पशुपालन विभाग, जिला समाज कल्याण विभाग पंचायत विभाग सहित अन्य विभागों से संबंधित समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को इनका प्राथमिकता के आधार पर समाधान करने के निर्देश दिए।

उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा के समक्ष लोगों ने श्मशान घाट से अवैध कब्जा हटवाने, सीवरेज, गंदगी, विवाह पंजीकरण प्रमाण पत्र, चौपालों की रिपेयर के साथ राशन कार्ड बनाने, रसोई गैस कनेक्शन दिलवाने, पहचान पत्र ठीक करवाने, पेंशन बनवाने, खेल प्रागंण में प्रशिक्षकों की नियुक्ति से संबधित विषयों को रखा है।

उपायुक्त ने कहा कि एक-एक शिकायत व मांग पर गंभीरता के साथ काम किया जाएगा। प्रशासन की तरफ से प्रयास किया जाएगा कि गांव की कुछ लंबित समस्याओं का जल्द से जल्द निवारण करने के बाद लोगों को सूचित किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि इन रात्रि ठहराव कार्यक्रमों से लोगों और प्रशासन के बीच की दूरी को कम किया जा सके और लोगों की समस्या का उनके गांव में जाकर समाधान हो सकेगा। रात्रि ठहराव कार्यक्रम में अधिकारी गंभीरता से लेकर समय पर पहुंचना सुनिश्चित करे। गांव की सरपंच नीलम देवी व कुलबीर मलिक ने सभी मेहमानों को शॉल भेंट कर सम्मानित किया और सभी मेहमानों का आभार व्यक्त किया।

इस मौके पर एडीसी विवेक आर्य, एसडीएम सत्यवान मान, नगराधीश डा. आशीष देशवाल, डीडीपीओ संदीप भारद्वाज सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

पांडू पिंडारा को नशामुक्त गांव बना कर कायम करें मिसाल : एसपी राजेश कुमार

पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि गांव पांडू पिंडारा को नशा मुक्त गांव बना कर ग्रामीणों को एक मिसाल कायम करनी चाहिए। तभी रात्रि ठहराव जैसे कार्यक्रमों के मायने सार्थक होंगे।

इस गांव में नशा का कारोबार करने वालों की गोपनीय सूचना पुलिस देनी चाहिए। पुलिस सूचना के आधार पर तुरंत एक्शन लेगी। इसके अलावा गांव में नशा करने वाले लोगों का इलाज नशा मुक्ति केंद्र करवाना चाहिए।

—————

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top