Madhya Pradesh

शहर का एक ओर युवा साइलेंट अटैक की चपेट में

शहर का एक ओर युवा साइलेंट अटैक की चपेट में

उज्जैन, 20 अप्रैल (Udaipur Kiran) । रविवार को शहर का एक ओर युवा साइलेंट अटेक की चपेट में आ गया। तिरूपति सालिटियर,कानीपुरा निवासी 32 वर्षीय सुमित आर्य की मौत हो गई। वह विद्युत विभाग में वायरमेन के पद पर कार्यरत था।

चिमनगंज मण्डी थाना पुलिस ने बताया कि रोजाना की तरह शनिवार शाम को वह काम से लौटा और भोजन करने के बाद कुछ समय टीवी देखी। इसके बाद सोने चला गया। रविवार सुबह उसकी मां पे्रमा उसे उठाने गई तो वह नींद से जागा नहीं। बहुत कोशिश के बाद मां ने परिजनों को जानकारी दी। परिजन उसे चरक अस्पताल लेकर गए,जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट कहा जा सकेगा। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है।

—————

(Udaipur Kiran) / ललित ज्‍वेल

Most Popular

To Top