नई दिल्ली, 19 जनवरी (Udaipur Kiran) । आम आदमी पार्टी के संयोजक व पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को एक और चुनावी घोषणा की। उन्होंने कहा कि दिल्ली के अंदर सरकारी कर्मचारियों के लिए मकान बनाए जाएंगे और इन मकानों को आसान किश्त में खरीदा जा सकेगा। उन्होंने कहा कि इस कल्याणकारी योजना की शुरुआत सफाई कर्मचारियों से होगी।
पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस संबंध में रविवार काे एक प्रेस वार्ता को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को सब्सिडी पर जमीन आवंटित करने के लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। इस आवास योजना की जानकारी देते हुए केजरीवाल ने बताया कि योजना के तहत शुरुआत में एमसीडी और एनडीएमसी के सफाई कर्मचारियों को मकान दिए जाएंगे। जमीन आवंटित कराने का काम केंद्र सरकार का होगा और दिल्ली सरकार मकान बनवाएगी। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत अब नौकरी के दौरान ही सफाई कर्मचारी किस्तों में घर खरीद सकेंगे और रिटायर होने के बाद वह इसमें शिफ्ट भी हो सकेंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी