गाजियाबाद, 12 नवंबर (Udaipur Kiran) ।
आगामी 16 नवंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गाजियाबाद विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी संजीव शर्मा के लिए रोड शो कर वोट मांगेंगे।
पूर्व महापौर और गाजियाबाद विधानसभा उपचुनाव के संयोजक आशु वर्मा ने बताया कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शहर विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी संजीव शर्मा के चुनाव प्रचार में क्षेत्र की जनता से अपील करने हेतु 16 नवंबर को शाम 4 बजे रोड शो में शामिल होंगे। कार्यक्रम की पुष्टि हो चुकी है। प्रस्तावित रूट के अनुसार शाम 4 बजे विजय नगर चाणक्य चौक से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रोड शो का शुभारम्भ करते हुए डीएवी स्कूल प्रताप विहार पर समापन करेंगे।
आगामी होने वाले एक और घोषित कार्यक्रम में बदलाव की जानकारी देते हुए बताया कि अब राष्ट्रीय सचिव सरदार मनजिंदर सिंह सिरसा 16 नवंबर को दोपहर 2:00 बजे कवि नगर रामलीला मैदान में मंच के पास बने सभागार में पंजाबी एवं सिख समाज के साथ एक बैठक में शामिल होंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / फरमान अली