नाहन, 21 दिसंबर (Udaipur Kiran) । नाहन नगर परिषद की अध्यक्ष श्यामा पुंडीर की कुर्सी को लेकर संशय बना हुआ है, क्योंकि नगर परिषद के 13 पार्षदों में से 7 ने उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव दाखिल किया है। इस संबंध में एसडीएम नाहन राजीव संख्यान ने अगामी 4 जनवरी को एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है, जिसमें इस प्रस्ताव पर निर्णय लिया जाएगा। बैठक एसडीएम की अध्यक्षता में नगर परिषद सभागार में होगी और सभी 13 पार्षदों को इस संबंध में सूचना भेज दी गई है।
इस अविश्वास प्रस्ताव में भाजपा के दो पार्षदों ने अपनी अध्यक्ष श्यामा पुंडीर के खिलाफ प्रस्ताव पेश किया है, जिसे कांग्रेस के 5 पार्षदों ने समर्थन दिया है। इससे भाजपा शासित नगर परिषद में एक राजनीतिक हलचल मच गई है क्योंकि यह कदम भाजपा के भीतर के असंतोष को उजागर करता है। अब 4 जनवरी को होने वाली बैठक में पार्षदों के वोटों के आधार पर यह फैसला होगा कि श्यामा पुंडीर अध्यक्ष पद पर बनी रहती हैं या नहीं।
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर