Uttar Pradesh

नव वर्ष पर पुलिस महानिदेशक ने जिलाें के पुलिस अधिकारियाें काे सुरक्षा व्यवस्था के दिए निर्देश 

यूपी डीजीपी प्रशांत कुमार

लखनऊ, 30 दिसंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने आंग्ल नव वर्ष को लेकर सभी पुलिस अधिकारियों को यह निर्देश दिए है कि अपने-अपने जिलों में सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम करें। शराब पीकर वाहन चलाने और हुड़दंगियों पर नकेल कसने के लिए चौराहों पर चेकिंग लगायी जाए।

डीजीपी ने कहा कि नर्व वर्ष की पूर्व संध्या 31 दिसंबर और एक जनवरी 2025 को लेकर होटलों, क्लब, बार और अन्य स्थानों पर सामूहिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। उनके आसपास और प्रमुख बाजारों में समूचित पुलिस प्रबंध किए जाएं। वरिष्ठ अधिकारी पीएसी, पुलिस फोर्स के साथ गश्त किया जाए। महिलाओं के आवागमन मार्गों पर पुलिस पेट्रोलिंग की जाए। सादी वर्दी में महिला और पुरूष पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाएं।

नव वर्ष पर श्रद्धालू भारी संख्या में धार्मिक स्थलों पर आते हैंं। इसको ध्यान में रखते हुए यातायात और सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता प्रबंध किए जाये। सोशल मीडिया पर नजर रखी जाए।

(Udaipur Kiran) / दीपक

Most Popular

To Top