Uttar Pradesh

नई साल पर निगम ने  शहर के लोगों को दिया पहली मल्टी लेवल कार पार्किंग का तोहफा

जायजा लेते हुए
मल्टी लेवल कर पार्किंग का जायजा लेते नगर आयुक्त

-नगर आयुक्त ने अधिकारियों सहित व्यवस्थाओं का लिया जाएजा,यूजर से लिया फीड बैक

गाजियाबाद, 1 जनवरी (Udaipur Kiran) । नए साल पर गाजियाबाद नगर निगम ने शहर की जनता को पहली मल्टी लेवल कार पार्किंग का तोहफा दिया। इस मौके पर नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक द्वारा सभी अधिकारियों के साथ मिलकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। साथ ही वहां की सुविधाओं के बारे में भी उपस्थित जनों को अवगत कराया गया। पहले दिन 35 से 40 वाहन मल्टी लेवल कार पार्किंग में पार्क हुए। शहर वासियों को नगर आयुक्त ने नव वर्ष की शुभकामनाओं के साथ-साथ मल्टीलेवल पार्किंग की शुरुआत को लेकर भी शुभकामनाएं दी।

नगर आयुक्त ने बताया कि शहर की पहली मल्टीलेवल कार पार्किंग में 20 चार्जिंग स्टेशन भी लगाए गए हैं। इलेक्ट्रिक व्हीकल यूजर को लाभ मिलेगा। गाजियाबाद में आगमन से पूर्व कार पार्किंग की व्यवस्था को पहले से ही ऑनलाइन जानकारी यूजर ले सकते हैं, कैश के अलावा ऑनलाइन तथा फास्ट टैग की सुविधा भी भुगतान हेतु रखी गई है। पार्किंग के स्पेस को लेवल के क्रम में देखने के लिए उपकरण भी लगाए गए हैं। लिफ्ट की सुविधा, महिला पुरुष शौचालय की भी गाजियाबाद नगर निगम द्वारा मल्टी लेवल कार पार्किंग में दी हुई है।

शुल्क एक नजर में

फोर व्हीलर के लिए 25 रुपये तीन घंटे के लिए, 12 घंटे के लिए रुपये 100, दिन में तथा रात्रि में रुपये200 शुल्क निर्धारित किए गए हैं। इसके अलावा टू व्हीलर हेतु रुपये 10 तीन घंटे के लिए, रुपये 50 12 घंटे के लिए निर्धारित किए गए हैं। साइकिल के लिए रुपये 5 4 घंटे के लिए, रुपये20 12 घंटे के लिए निर्धारित किए गए हैं। इसके अलावा महीने का पार्किंग पास बनाने की सुविधा भी दी गई है जिसमें चार पहिए वाली गाड़ी हेतु रुपये 1500 12 घंटे दिन के लिए तथा रात्रि के लिए 1750 रुपए 12 घंटे के लिए निर्धारित किए गए हैं। दुपहिया वाहन हेतु ₹600 12 घंटे के लिए दिन में, रुपये 700 12 घंटे के लिए रात्रि में निर्धारित किए गए हैंl

—————

(Udaipur Kiran) / फरमान अली

Most Popular

To Top