Uttrakhand

राष्ट्रीय युवा दिवस पर श्वेता मजगॉई को मिलेगा टीचर्स आइकन अवार्ड 2025, विज्ञान शिक्षा में नवाचार के लिए सम्मानित

शिक्षिका श्वेता मजगॉई टीचर्स आइकन अवार्ड 2025 से सम्मानित होंगी

हल्द्वानी, 24 दिसंबर (Udaipur Kiran) । राजकीय जूनियर हाई स्कूल विजयपुर कोटाबाग नैनीताल में कार्यरत विज्ञान शिक्षिका डॉ. श्वेता मजगॉई को आगामी 12 जनवरी 2025 को राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर हरिद्वार यूनिवर्सिटी में आयोजित चतुर्थ अखिल भारतीय शैक्षिक विमर्श एवं शिक्षक सम्मान समारोह में टीचर्स आइकन अवार्ड 2025 से सम्मानित किया जाएगा। यह सम्मान उन्हें विज्ञान शिक्षण के क्षेत्र में नवाचार और उत्कृष्ट कार्य के लिए दिया जा रहा है। यह पुरस्कार शिक्षा, कला, संस्कृति, भाषा, और ज्योतिष के क्षेत्र में काम करने वाली सामाजिक संस्था, डॉ. यादवेंद्र नाथ मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा संचालित राष्ट्रव्यापी शैक्षिक प्रकल्प ‘उद्घोष- शिक्षा का नया सवेरा’ के तहत हर वर्ष प्रदान किया जाता है। डॉ. श्वेता मजगॉई को इससे पूर्व राज्यपाल स्वर्ण पदक और उत्तराखंड विज्ञान शिक्षा प्रसार सम्मान 2024 से भी नवाजा जा चुका है। उनके नेतृत्व में कई छात्र-छात्राओं ने विज्ञान के क्षेत्र में राज्य स्तर पर जनपद नैनीताल का प्रतिनिधित्व किया है।

(Udaipur Kiran) / अनुपम गुप्ता

Most Popular

To Top