Madhya Pradesh

सोमवार को सतधारा से करेली तक निकल जाएगी पैदल यात्रा

davad yatara

करेली, 3 अगस्त (Udaipur Kiran) । सावन महीने में भगवान शंकर की पूजा अर्जन कर अभिषेक किया जाता है और आशीर्वाद लिया जाता है। प्रतिवर्ष की तरह इस बर्ष के सोमवार को आस्था एवं विश्वास की प्रतीक “भव्य मनोकामेश्वर महादेव कावड़ यात्रा का आयोजन मां नर्मदा जी और भगवान मनोकामेश्वर महादेव के आशीर्वाद से विगत 6 वर्षों से निकलने वाली ‘भव्य मनोकामेश्वर महादेव कावड़ यात्रा’ 5 अगस्त सोमवार से प्रारंभ होगी। जो सुबह 8 बजे से मां नर्मदा जी सतधारा से प्रारंभ होकर (धार्मिक नगरी करेली) मनोकामेश्वर महादेव मंदिर की और हजारों शिव भक्त पैदल चलकर बम बम भोले के साथ डी जे के धार्मिक गीतो के साथ प्रस्थान करेगी ।

हजारों भक्तो का स्वागत 16 किलोमीटर पैदल यात्रा के दौरान जगह जगह स्वागत किया जाएगा। इस कांवड़ यात्रा में मातृ शक्ति की भी उपस्थित बड़ी सख्या में रहेगी।

(Udaipur Kiran) / भागीरथ तिवारी / राजू विश्वकर्मा

Most Popular

To Top