कासगंज,17 जुलाई (Udaipur Kiran) । जनपद में मोहर्रम के अवसर पर अराजक तत्वों ने मंदिर पर अंडे फेंक कर सांप्रदायिक माहौल खराब करने की कोशिश की। मामले को लेकर लोगों में नाराजगी के चलते पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कठोर कार्रवाई किए जाने आश्वासन दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक, कासगंज के कस्बा अमापुर में कोतवाली क्षेत्र में स्थित मोहल्ला इंदिरा नगर में स्थित श्री राधा कृष्ण के मंदिर में देखभाल करने वाले पुजारी राम खिलाड़ी उपाध्याय सुबह पूजा अर्चना के लिए पहुंचे। उन्होंने मंदिर के दरवाजे पर और शिवलिंग के निकट मंदिर परिसर में फूटे हुए अंडे पड़े देखें तो अवाक रह गए। पुजारी ने इसकी जानकारी तत्काल स्थानीय लोगों, मंदिर कमेटी और अमापुर कोतवाली को सूचना दी। देखते ही देखते खबर जिले में तेजी से फैल गई। जिसके चलते हिंदू समाज और हिंदू संगठनों में रोष और नाराजगी फैलने लगी। तमाम हिंदू संगठन मौके पर पहुंचकर अराजक तत्वों को पकड़ने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन कर नारेबाजी करने लगे।
मंदिर पर स्थानीय लोगों व हिंदू संगठनों के पदाधिकारी के इकट्ठे होने की सूचना पर एडिशनल एसपी राजेश भारती, क्षेत्राधिकारी सहावर शाहिदा नसरीन तमाम पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंची और धरना दे रहे लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास किया। साथ ही घटना में संलिप्त अराजक तत्वों को जल्द से जल्द पड़कर उन पर सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।
श्री राधा कृष्ण मंदिर के पुजारी राम खिलाड़ी उपाध्याय ने बताया कि विगत में भी मंदिर में तीन बार अराजक तत्वों के द्वारा अंडे फेंकने की घटना को अंजाम दिया जा चुका है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी सहावर शाहिदा नसरीन ने बताया कि मंदिर के पुजारी राम खिलाड़ी उपाध्याय द्वारा अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दी गई है। तहरीर के आधार पर जल्द कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि आज मोहर्रम के अवसर पर संवेदनशीलता को देखते हुए इस प्रकरण में पुलिस द्वारा सतर्कता बढ़ाते हुए मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। अराजक तत्वों के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है शीघ्र उनकी गिरफ्तारी की जाएगी।
(Udaipur Kiran) / रोहित सिंह / मोहित वर्मा