Uttar Pradesh

मार्गशीर्ष अमावस्या पर बांकेबिहारी मंदिर सहित कई मंदिरों में उमड़ा सैलाब

श्रद्धालुअेां की भीड का दृश्य

– जाम और बदइंतजामी से जूझता रहा नगर

मथुरा, 01 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । वृन्दावन में विश्वप्रसिद्ध ठा. बांके बिहारी महाराज के दर्शनों के लिए रविवार को मार्गशीर्ष अमावस्या के पावन पर्व पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। श्रद्धालुओं की लंबी-लंबी कतारें मंदिर के प्रवेश द्वारों पर लगी रहीं। वहीं राधारमण मंदिर, राधाबल्लभ मंदिर, राधादामोदर मंदिर, सेवाकुंज आदि में भी श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई। इसके साथ ही श्रद्धालुओं ने यमुना स्नान के बाद धाम की पंचकोसी परिक्रमा भी की।

ठा. बांके बिहारी मंदिर की ओर जाने वाली सभी कुंज गलियों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ दिखाई दे रही थी। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के चलते प्रशासन द्वारा की गई सुरक्षा व्यवस्थाएं नाकाफी दिखाई दी। भारी भीड़ के चलते पुराने नगर में सभी मार्गों, गलियों से लेकर चौराहे तक जाम रहे। ई-रिक्शा ने जमकर मनमाना किराया वसूला और ई-रिक्शों के बेतरतीब परिचालन से नगर में चारों ओर जाम की हालात बने रहे। वहीं दूसरी ओर चार पहिया वाहनों का भी नगर में बेरोकटोक प्रवेश जारी रहा। शहर में प्रवेश के मुहानों पर लगी पुलिस मानो मूकदर्शक बनी रही।

(Udaipur Kiran) / महेश कुमार

Most Popular

To Top