Gujarat

सूरत में 30 मार्च को 11,000 युवतियां-महिलाएं करेंगी घूमर नृत्य, बनेगा वर्ल्ड रिकॉर्ड

राजस्थानी समाज के अध्यक्ष विक्रम शेखावत

-राजस्थान स्थापना दिवस पर दिखेगी सांस्कृतिक विरासत की झलक

सूरत, 28 मार्च (Udaipur Kiran) । राजस्थान दिवस के अवसर पर 30 मार्च को सूरत में राजस्थान युवा संघ (गुजराती मारवाड़ी समाज) एक अनूठा कीर्तिमान स्थापित करने की तैयारियां कर रहा है। राजस्थान स्थापना दिवस पर गोडादरा के मरुधर मैदान में होने पाले गुज-राज महासंगम में 11 हजार युवतियां-महिलाएं एक साथ राजस्थान के पारंपरिक घूमर नृत्य का भव्य प्रदर्शन करेंगी, जिसे वर्ल्ड बुक ऑफ वर्ल्ड में स्थान दिलाने का प्रयास होगा। वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड के अधिकारी इस ऐतिहासिक क्षण के गवाह बनेंगे।

सूरत में होने वाले इस आयोजन की जानकारी देते हुए राजस्थानी समाज के अध्यक्ष विक्रम शेखावत और उपाध्यक्ष राम अवतार पारीक ने बताया कि गुजरात के गरबा की तरह पारंपरिक घूमर नृत्य राजस्थान की पहचान है। पहली बार गोडादरा के मरुधर मैदान में 11,000 माताएं-बहनें एक साथ घूमर नृत्य करेंगी, जो एक रिकॉर्ड होगा। इससे पहले राजस्थान के जयपुर में 6,000 बहनों ने घूमर नृत्य का रिकॉर्ड बनाया था, जिसे सूरत शहर तोड़ने जा रहा है। यह भव्य आयोजन राजस्थान की सांस्कृतिक समृद्धि को उजागर करेगा तथा विश्व के समक्ष गुजराती-राजस्थान एकता का अनूठा प्रदर्शन होगा।

राजस्थान से कालबेलिया लोकनृत्य विशेषज्ञ आशा सपेरा इस कार्यक्रम में मौजूद रहेंगी, जिनके घूमर नृत्य के स्टेप्स का अनुसरण बहनें करेंगी और बॉलीवुड के लोक गायकों के साथ प्रस्तुति देंगी। गुज-राज महासंगम में एक दिन में बनेंगे कई रिकॉर्ड रविवार 30 मार्च को जब चैत्री नवरात्रि शुरू होगी तो 11,000 लोगों द्वारा एक साथ मां अंबे की आरती करने की भी योजना है, जो एक नया रिकॉर्ड होगा। बनारस से आरती करने के लिए 11 विद्वान पुरोहित सूरत आएंगे और आरती उतारेंगे और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू किए गए जल बचाओ संकल्प अभियान के तहत विशाल जनसमुदाय को शपथ दिलाई जाएगी। लाखों लोग एक साथ पानी बचाने की शपथ लेंगे, जो देश के इतिहास का सबसे बड़ा जल संरक्षण संकल्प समारोह होगा। यह सम्पूर्ण कार्यक्रम राजस्थान और गुजरात की संस्कृतियों का अनूठा मिश्रण साबित होगा। विशाल संख्या में लोगों की मौजूदगी में पारंपरिक नृत्य और जल संरक्षण जैसे संदेशों के साथ नया इतिहास रचेगा।

(Udaipur Kiran) / बिनोद पाण्डेय

Most Popular

To Top