RAJASTHAN

महाशिवरात्रि पर शिव आराधना, भाजपा अध्यक्ष मदन राठौड़ ने की एकता और अनुशासन की अपील

महाशिवरात्रि पर शिव आराधना, भाजपा अध्यक्ष मदन राठौड़ ने की एकता और अनुशासन की अपील
महाशिवरात्रि पर शिव आराधना, भाजपा अध्यक्ष मदन राठौड़ ने की एकता और अनुशासन की अपील

जयपुर, 26 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मदन राठौड़ ने महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर विद्याधर नगर स्थित श्री भूतेश्वर महादेव मंदिर में भगवान शिव की पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि की कामना की। उन्होंने महादेव के परिवार से प्रेरणा लेने की बात कही, जिसमें चूहा, सांप और मयूर जैसे भिन्न-भिन्न प्रकृति के प्रतीकों के बावजूद सामंजस्य है। उन्होंने कहा, महादेव का परिवार हमें सहअस्तित्व और सामाजिक सौहार्द का संदेश देता है।

राठौड़ ने महाकुंभ में आस्था के प्रचार-प्रसार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया और कहा, मोदी जी की आस्था ने कांग्रेसियों के अंदर भी आस्था का भाव पैदा कर दिया है। उन्होंने त्रिवेणी संगम को भारतीय संस्कृति का प्रतीक बताते हुए कहा कि यह हमारी धार्मिक आस्था का महान केंद्र है।

मदन राठौड़ ने कहा कि भाजपा में सभी के बीच तालमेल बहुत अच्छा है और संगठन के अंदर सभी को साथ लेकर चलने की रणनीति अपनाई जाएगी। उन्होंने कहा, हर कार्यकर्ता की योग्यता के अनुसार उन्हें कार्य का अवसर मिलेगा। भाजपा की रणनीति है कि प्रत्येक कार्य के लिए कार्यकर्ता और हर कार्यकर्ता को कार्य मिले। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि भाजपा में कोई विभाजन नहीं है और पार्टी पूरी तरह से संगठित और एकजुट है।

मदन राठौड़ ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि सदन में गतिरोध उत्पन्न करके लोकतांत्रिक मूल्यों का उल्लंघन किया जा रहा है। उन्होंने गोविंद सिंह डोटासरा द्वारा की गई अमर्यादित टिप्पणी की निंदा करते हुए कहा, ऐसी भाषा का प्रयोग लोकतंत्र के लिए अशोभनीय है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपने आंतरिक विवादों को छुपाने के लिए अनर्गल बयानबाजी कर रही है, जो प्रदेश की जनता को गुमराह कर रही है।

मदन राठौड़ ने कहा कि यदि किसी से भूल हो जाती है तो उसमें माफी मांगने में कोई बुराई नहीं है और इससे व्यक्ति छोटा नहीं होता। उन्होंने कांग्रेस से सदन में माफी मांगने की अपील करते हुए लोकतांत्रिक मर्यादा बनाए रखने पर जोर दिया। उन्होंने कहा, सदन की गरिमा बनाए रखना हम सबकी संवैधानिक जिम्मेदारी है।

मदन राठौड़ ने प्रदेश की जनता को विश्वास दिलाया कि भाजपा उनकी सेवा में तत्पर है और लोकतांत्रिक मूल्यों के साथ प्रदेश के विकास के लिए कृतसंकल्प है। उन्होंने विपक्ष से भी रचनात्मक भूमिका निभाने की अपील की, ताकि राज्य की प्रगति को और गति मिल सके।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top