Uttar Pradesh

महाशिवरात्रि पर नागा संतों की पेशवाई और सुरक्षा के लिए तैयारी,अफसरों ने की बैठक

महाशिवरात्रि को लेकर बैठक

—अखाड़ों की शोभायात्रा के दौरान सभी आवश्यक प्रबंध करने के लिए निर्देश

वाराणसी,20 फरवरी (Udaipur Kiran) । महाशिवरात्रि पर्व पर जूना अखाड़े के संतों की पेशवाई और महाकुंभ से काशी आ रहे लाखों श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता बनाने के लिए गुरूवार की शाम अफसरों ने कमिश्नरी सभागार में बैठक की। बैठक में वाराणसी परिक्षेत्र के कमिश्नर कौशलराज शर्मा एवं पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने अब तक हुए तैयारियों की जानकारी ली।

अफसरों ने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर, सारंगनाथ महादेव मंदिर सहित जनपद में स्थित समस्त प्रमुख शिव मंदिरों में विशेष साफ सफाई, ड्रेनेज, सीवर की साफ सफाई पर्व से पूर्व करा लेने को कहा। कैथी स्थित मार्कण्डेय महादेव मंदिर में साफ सफाई सुरक्षा, पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था,श्री काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर क्षेत्र में बंदरों, छुट्टा पशुओं, आवारा कुत्तों के ​हटाने के लिए आवश्यक प्रबंध करने के लिए अफसरों को निर्देशित किया। कमिश्नर ने श्रद्धालुओं के सामान,जूता चप्पल रखने के लिए पर्याप्त व्यवस्था, क्लॉक रूम का प्रबंध नगर निगम से करने को कहा। नीचीबाग, मैदागिन सहित अन्य स्थलों पर वाहनों की पार्किंग की पर्याप्त व्यवस्था ,काशी विश्वनाथ सहित समस्त प्रमुख शिव मंदिरों पर लगातार साफ सफाई का प्रबंध, कई शिफ्ट में सफाई कर्मियों की ड्यूटी लगाने को कहा।

—सीआरपीएफ पुलिस आदि के समन्वय के साथ सुरक्षा पर जोर

पुलिस कमिश्नर ने गंगा नदी में भी सुरक्षा, साफ सफाई,पर्याप्त अधिकारियों की ड्यूटी अविलंब लगाने के लिए अफसरों को निर्देशित किया। सीआरपीएफ के साथ पुलिस अफसरों को समन्वय बनाकर कार्य करने और एनडीआरएफ, जल पुलिस की तैनाती के लिए अफसरों को निर्देश दिया। कमिश्नर कौशल राज शर्मा ने भारी भीड़ के दृष्टिगत आवश्यक दवाइयों सहित मेडिकल टीम तैनात रहने,एम्बुलेंस की मुकम्मल व्यवस्था, डाक्टरों की टीम मुस्तैद रहने के लिए कहा। इसी क्रम में विद्युत विभाग को सुरक्षा के दृष्टिगत भूमिगत एवं विद्युत तारों को नए सिरे से पुनः चेक करने,फायर सुरक्षा के दृष्टिगत भी आवश्यक प्रबंध पर जोर दिया गया। बैठक में विभिन्न अखाड़ों के साधुओं की पेशवाई के दौरान आवश्यक प्रबंध, जुलूस की टाइमिंग एवं रूट के सापेक्ष आवश्यक तैयारियां के लिए निर्देशित किया। बैठक में एडीजी जोन पीयूष मार्डिया, ज्वाइंट सीपी डॉ के. एजीलरसन, जिलाधिकारी एस राजलिंगम, अपर पुलिस कमिश्नर एस चिनप्पा,नगर आयुक्त अक्षत वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल, सीईओ श्री काशी विश्वनाथ मंदिर, मुख्य चिकित्साधिकारी,अपर जिलाधिकारी नगर, अपर जिलाधिकारी आदि की मौजूदगी रही।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top