नई दिल्ली, 27 नवंबर (Udaipur Kiran) । कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के ईवीएम पर उठाए गए सवाल पर भारतीय जनता पार्टी ने पलटवार करते हुए राहुल गांधी को बदलने की सलाह दे डाली।
बुधवार को भाजपा मुख्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि महाराष्ट्र में महायुति ने निर्णायक जीत हासिल की है लेकिन कांग्रेस पार्टी महाराष्ट्र में पूरी तरह से खत्म हो गई है। स्वाभाविक रूप से राहुल गांधी और अन्य कांग्रेस नेताओं के चेहरों पर निराशा दिखाई दे रही है। जैसा कि मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा है कि हमें ईवीएम नहीं चाहिए। खरगे और राहुल गांधी से मेरा कहना है कि आप न्यायपालिका, चुनाव आयोग या यहां तक कि सीबीआई भी नहीं चाहते हैं। आपके अनुसार न्यायपालिका काम नहीं कर रही है और आप सरकार भी नहीं चाहते हैं।
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने तंज कसते हुए कहा कि उनके पास ईवीएम पर सवाल उठाने के लिए ऊर्जा है और हम विकास के लिए काम करते हैं । ऐसा विकास, जिसके लिए अतुलनीय परिश्रम की आवश्यकता होती है। इसी के कारण भाजपा जीत रही है। उन्होंने कहा कि हम ईवीएम यानि एनर्जी, विकास और मेहनत के कारण जीत रहे हैं। दरअसल, कांग्रेस आरबीएम के कारण हार रही है, जिसका अर्थ है राहुल का खराब प्रबंधन। हम ईवीएम के कारण जीत रहे हैं, आप आरबीएम के कारण हार रहे हैं। समस्या मशीन की नहीं, नेतृत्व की है। हम ठीक हैं लेकिन राहुल ठीक नहीं हैं। इसे बदलने की जरूरत है।
—————
(Udaipur Kiran) / विजयालक्ष्मी