
जयपुर, 9 मार्च (Udaipur Kiran) । प्रदेश में एक बार फिर मौसम बदलेगा। होली पर प्रदेश में बादलों की आवाजाही देखने के साथ धुलंडी पर हल्की बारिश होने की संभावना है। रविवार को प्रदेश के 19 शहरों का दिन का पारा 35 डिग्री के पार पहुंच गया। बाड़मेर का पारा 40 डिग्री के नजदीक पहुंच गया। गर्मी आमजन के पसीने छुड़ाने लगी है। सुबह-शाम हल्की ठंडक ही रह गई है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि राज्य में आगामी 3-4 दिन मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है। 13 से 15 मार्च के दौरान एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से आंशिक बादल छाए रहने व उत्तर-पश्चिम राजस्थान में कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी होने व शेष भागों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। वर्तमान में अधिकतम तापमान सामान्य से 2 से 5 डिग्री ऊपर दर्ज किए जा रहे हैं। आगामी 48 घंटो में न्यूनतम व अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री और बढ़ोतरी होने की संभावना है। 10-11 मार्च को बाड़मेर व आसपास के क्षेत्र में अधिकतम तापमान 40-41 डिग्री से. (सामान्य से 5-6 डिग्री ऊपर) दर्ज होने की प्रबल संभावना है।बाड़मेर, जालोर, जैसलमेर के एरिया में दिन में कुछ जगह हल्की गर्म हवाएं भी चली। दिन में तेज गर्मी के कारण यहां पसीने आने लगे। जयपुर, जोधपुर, कोटा, उदयपुर में भी अधिकतम तापमान औसत से ऊपर दर्ज हुआ।
मोसम विभाग के अनुसार अजमेर, भीलवाड़ा, वनस्थली, चित्तौड़गढ़, बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर, बीकानेर, चूरू, नागौर, बारां, डूंगरपुर, जालौर, सिरोही, दौसा, लूणकरणसर, प्रतापगढ़, झुंझुनूं और पाली का दिन का पारा 35 डिग्री के पा रहा । रविवार को बाड़मेर सबसे गर्म रहा। यहां का अधिकतम तापमान 39.4 और न्यूनतम तापमान 22.1 डिग्री दर्ज किया गया। बाड़मेर के अलावा फलौदी का रात का पारा 20 डिग्री के पार रहा । प्रदेश के सभी शहरों में तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज किया। राजस्थान में 12 मार्च तक मौसम शुष्क रहने और तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस तक और बढ़ोतरी होने की संभावना जताई है। धुलंडी के दिन देर शाम या उसके अगले दिन उत्तरी राजस्थान के गंगानगर, हनुमानगढ़ के एरिया में हल्के प्रभाव के वेस्टर्न डिर्स्टबेंस से बादल छा सकते है, हालांकि यहां बारिश की अभी कोई संभावना है।
जयपुर में रविवार को दिन में तेज धूप रही। हालांकि जयपुर में दिनभर हल्के बादल छाए रहे। इससे जयपुर के पारे में बढ़ोतरी दर्ज की गई। जयपुर का अधिकत तापमान 33.3 और न्यूनतम तापमान 18.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। हालांकि जयपुर में अभी भी सुबह-शाम हल्की सर्दी देखने को मिल रही है। होली के त्यौहार पर जयपुर का भी मौसम बदला नजर आएगा। जयपुर के दिन के पारे में 1.3 और रात के पारे में 2.5 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई।
—————
(Udaipur Kiran) / राजेश
