RAJASTHAN

गुरु पूर्णिमा रविवार काे, गुरुपीठों एवं आश्रमों में दिनभर होंगे व्यास पीठ पूजन व धार्मिक अनुष्ठान

jodhpur

जोधपुर, 20 जुलाई (Udaipur Kiran) । सनातन धर्म संस्कृति व साधक जीवन का मुख्य पर्व गुरु पूर्णिमा महोत्सव रविवार को श्रद्धा व भक्ति के माहौल में धूमधाम से मनाया जाएगा। इस बार गुरु पूर्णिमा पर सर्वार्थ सिद्धि योग का संयोग रहेगा। इस दौरान जिले की विभिन्न सम्प्रदाय की प्रमुख गुरुपीठों एवं आश्रमों में व्यास पीठ पूजन व धार्मिक अनुष्ठान किए जाएंगे।

ज्योतिषियों के अनुसार आषाढ़ पूर्णिमा तिथि की शुरुआत आज शुरू हो गई है जो अगले दिन 21 जुलाई को दोपहर बाद 3.56 बजे तक रहेगी। ऐसे में उदयातिथि के अनुसार गुरु पूर्णिमा 21 जुलाई को होगी। विभिन्न संप्रदाय की प्रमुख गुरुपीठों व आश्रमों में व्यास पीठ पूजन व अनुष्ठान की तैयारियां पूरी कर ली गई है। सभी आश्रम, मठ व अन्य स्थानों पर गुरुओं का पूजन व अन्य धार्मिक कार्यक्रम होंगे। गुरु शिष्य के बीच स्नेह के इस उत्सव को लेकर भक्तों में काफी उत्साह दिख रहा है। सर्वार्थ सिद्धि योग में गुरु पूर्णिमा पर्व मनाते हुए गुरुओं का पूजन किया जाएगा और मंदिरों में महाप्रसादी सहित अनेक धार्मिक अनुष्ठान भी होंगे।

यहां पर होंगे आयोजन

तखत सागर की पहाडिय़ों में नारायण स्वामी नेपाली बाबा, आत्मानंदगिरि, ऋषिगिरि सहित विभिन्न संतों की तपोभूमि पर गुरु पूर्णिमा पर मेले का आयोजन किया जाएगा। महंत मुनेश्वर गिरि के सान्निध्य में गुरु नारायण प्रभु, नेपाली बाबा सहित सभी ब्रह्मलीन गुरु समाधि स्थलों का पूजन, गुरुओं की पादुका का पूजन व प्रतिमा का अभिषेक होगा। सुरपुरा डैम स्थित माजीसा देवी दिव्य धाम में गुरु पूर्णिमा महोत्सव गादीपति भरत महाराज के सानिध्य में धूमधाम से मनाया जाएगा। नीलकंठ महादेव मंदिर फतेहसागर में गुरु पूर्णिमा महोत्सव मनाया जाएगा। रामस्नेही संत नरसिंह दास ने बताया कि सुबह 10 बजे से पूरे दिन संतों के सान्निध्य में भजन संकीर्तन व सत्संग का आयोजन होगा। पावटा सी रोड स्थित शक्ति नगर गली नंबर चार में ऋषिकुल धाम में 21 जुलाई को गुरु पूर्णिमा महोत्सव मनाया जाएगा। आचार्य पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर डॉ स्वामी शिव स्वरूपानंद सरस्वती के सानिध्य में आयोजित होने वाले कार्यक्रम की शुरुआत आज सुंदरकांड पाठ से हुई। अगले दिन 21 जुलाई को सुबह सात बजे रुद्राभिषेक से धार्मिक कार्यक्रम प्रारंभ होंगे। आठ बजे गीता पाठ व सुबह 9 बजे शंकराचार्य पूजन के बाद सुबह 10 बजे गुरु पूजन कार्यक्रम शुरू होगा।

(Udaipur Kiran) / सतीश / संदीप

Most Popular

To Top