हमीरपुर, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । गुरु पूर्णिमा का पर्व सुमेरपुर कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्रों में श्रद्धा एवं उत्साह के साथ मनाया गया। भक्तों ने हवन पूजन के उपरांत गुरुओं को नमन करके जगह-जगह प्रसाद वितरण कराया।
गुरु पूर्णिमा के अवसर पर रविवार को ब्रह्मलीन संत नागा स्वामी रोटीराम महाराज जी की तपोस्थली गायत्री तपोभूमि के विरक्त आश्रम तथा इंगोहटा के मुमुक्ष आश्रम में सुबह से भक्तों का तांता लगा रहा। दोनों जगह पर पूरे दिन मेले जैसा नजारा रहा। विरक्त आश्रम में भक्तों ने हवन पूजन के उपरांत स्वामी जी की मूर्ति का पूजन अर्चन कर आरती की। इसी तरह इंगोहटा में पूजन अर्चन के बाद प्रसाद वितरण कराया गया।
तपोभूमि के अनुसुइया आश्रम में सपा नेता अजय उर्फ कल्लू यादव ने भक्तों के मध्य हलवा का वितरण कराया। विरक्त आश्रम में आचार्य माधव नारायण शास्त्री,आचार्य बलदेव प्रसाद शास्त्री ने हवन पूजन कराया। इस मौके पर स्वामी जगन्नाथ महाराज, स्वामी सुखानंद महाराज, यज्ञ समिति के अध्यक्ष अरुण कुमार दुबे मौजूद रहे। कानपुर की संकीर्तन मंडली ने सुंदरकांड का संगीतमय पाठ करने के बाद भजन कीर्तन प्रस्तुत किये। इसके बाद विशाल भंडारा संपन्न हुआ। इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण समिति के द्वारा विरक्त आश्रम के झील में यमुना जी की मूर्ति की स्थापना कर अनावरण किया गया।
(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा / शरद चंद्र बाजपेयी / मोहित वर्मा