HimachalPradesh

गुरू पूर्णिमा पर नाहन में आर्ट ऑफ लिविंग ने किया वृक्षारोपण, लगाए 100 पौधे

नाहन, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) ।गुरू पूर्णिमा के पावन पर्व पर आर्ट ऑफ लिविंग के स्वयंसेवियों ने जिला मुख्यालय नाहन में वृक्षारोपण अभियान चलाया. इस मौके पर कृषि विभाग कार्यालय और आरसेटी भवन परिसर के आसपास स्वयंसेवियों ने खाली जमीन पर कई छायादार और औषधीय पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया. इस दौरान पीपल, बरगद, गुलमोहर, आंवला, सहजन और बेल कई छायादार और औषधीय प्रजातियों के 100 पौधे लगाए।

इस मौके पर आर्ट ऑफ लिविंग जिला शिक्षक समन्वयक राजेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि ये अभियान सिर्फ पौधे लगाने तक सीमित नहीं रहना चाहिए। पौधे लगाने के बाद इनकी देखभाल भी जरूरी है।

उन्होंने कहा कि ये अभियान आगे भी जारी रहेगा. सभी लोगों को अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए, ताकि प्रकृति का संतुलन बना रहे.

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर शुक्ला

Most Popular

To Top