Chhattisgarh

सुशासन दिवस पर सांसद ने किया अटल परिसर निर्माण का वर्चुअल भूमि पूजन

जांजगीर-चांपा में सुशासन दिवस पर हुआ विशेष कार्यक्रम, सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े ने किया अटल परिसर निर्माण का वर्चुअल भूमि पूजन
जांजगीर-चांपा में सुशासन दिवस पर हुआ विशेष कार्यक्रम, सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े ने किया अटल परिसर निर्माण का वर्चुअल भूमि पूजन

कोरबा/जांजगीर-चांपा, 25 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जिले में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती सुशासन दिवस के अवसर पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर सांसद कमलेश जांगड़े ने अटल परिसर निर्माण का वर्चुअल भूमि पूजन किया।

कार्यक्रम में विधायक जांजगीर-चांपा व्यास नारायण कश्यप, पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, पूर्व विधायक चुन्नीलाल साहू, नगर पालिका उपाध्यक्ष आशुतोष गोस्वामी सहित अन्य जनप्रतिनिधि और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

सांसद कमलेश जांगड़े ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की बदौलत हमारे छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण हुआ है। उन्होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में सुशासन के माध्यम से जनता के हित में कार्य हो रहे हैं।

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी

—————

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी

Most Popular

To Top