Uttrakhand

सरकार के तीन साल पूरे होने पर जिला मुख्यालय पर आयोजित होंगे बहुद्देशीय शिविर

गोपेश्वर में बैठक लेते हुए जिलाधिकारी चमोली।

गोपेश्वर, 19 मार्च (Udaipur Kiran) । सरकार के तीन साल पूरे होने के अवसर पर 23 मार्च को सभी जिला मुख्यालयों में जन सेवा थीम पर बहुउद्देशीय शिविर एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा।

जिला कार्यालय सभागार गोपेश्वर में बुधवार को आयोजित बैठक में जिलाधिकारी चमोली संदीप तिवारी ने सभी विभागों को स्टॉल लगाने के निर्देश दिए, जिससे आम जनमानस को अधिकतम लाभ मिल सके। सभी विभागों को स्टॉल में आने वाले लाभार्थियों की पूरी जानकारी देने के निर्देश दिए। उन्होंने विशेष रूप से आयुर्वेद, होम्योपैथी, एलोपैथी को चिकित्सा शिविर लगाकर आम जनता को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। कृषि विभाग को बीज वितरण, सहकारिता को नैनो यूरिया वितरण और उद्योग विभाग को एलडीएम से समन्वय स्थापित कर बैंक कर्मचारी तैनात करते स्वरोजगार येजनाओं में ऋण वितरण करने के साथ ही पीडब्ल्यूडी, पीएमजीएसवाई, वन विभाग, श्रम विभाग, कोषागार, विधिक सेवा प्राधिकरण, पुलिस विभाग को भी स्टॉल लगाने के निर्देश दिए।

जिला मुख्यालय गोपेश्वर में मुख्य कार्यक्रम पुलिस मैदान गोपेश्वर, थराली विधानसभा और कर्णप्रयाग विधानसभा में भी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उस दिन दाेपहर 12:18 साढे बारह बजे मुख्यमंत्री देहरादून से कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। जिसका सभी जिलों में सजीव प्रसारण किया जाएगा। शिविर में सरकार की ओर से संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित पठनीय सामग्री भी उपलब्ध कराई जायेगी।

बहुउद्देशीय शिविर में आम जन को विभिन्न विभागों की ओर से दी जाने वाली जनोपयोगी योजनाओं की जानकारी एवं निशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं दवाओं का वितरण किया जाएगा। राज्य सरकार की ओर से चलायी जा रही योजनाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले लाभार्थी भी अपने अनुभव साझा करेंगे, वहीं सभी ब्लॉकों में 24 मार्च से 30 मार्च तक चिकित्सा शिविर आयोजित किए जांएगे। बैठक में एसडीएम चमोली राजकुमार पाण्डेय, पीडी आनन्द सिंह, डीडीओ केके पन्त आदि मौजूद थे।

(Udaipur Kiran) / जगदीश पोखरियाल

Most Popular

To Top