RAJASTHAN

सरकार के एक साल पूरा होने पर यूडीएच के प्रमुख सचिव और कलेक्टर ने जिला स्तरीय विकास पुस्तिका का किया विमोचन 

Alwar
अलवर। पुस्तिका का विमोचन करते अतिथि.
अलवर। प्रदर्शनी का शुभारम्भ करते अतिथि।

अलवर , 12 दिसंबर (Udaipur Kiran) । राज्य सरकार का एक साल का कार्यकाल पूरा होने पर गुरुवार से 17 दिसंबर तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे।

आज सुबह शहीद स्मारक से इंदिरा गांधी स्टेडियम तक रन फॉर विकसित राजस्थान का आयोजन किया गया। जिसे हरी झंडी दिखाकर जिला कलक्टर डॉ. अर्तिका शुक्ला ने रवाना किया। इसके बाद सूचना केंद्र में आईएएस यूडीएच के प्रमुख सचिव वैभव गालरिया और जिला कलेक्टर डॉ अर्तिका शुक्ला, विधायक सुखवंत सिंह, जिलाध्यक्ष अशोक गुप्ता आदि ने जिला स्तरीय प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। इस दौरान अधिकारियो और नेताओं ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया।

पंच गौरव कार्यक्रम में महंत गंगादास महाराज, अयूब खान, राहुल गुप्ता, लड्डू और निरंजन को सम्मानित किया गया। इसके बाद अतिथियों द्वारा जिला स्तरीय विकास पुस्तिका का विमोचन किया गया। इस दौरान पत्रकार वार्ता में सचिव, कलेक्टर और विधायक ने सरकार के एक साल में किये गए विकास कार्यों सहित अलवर जिले में हुए कार्यों की जानकारी दी। इस दौरान कार्यक्रम में यू आई टी सचिव, नगर निगम आयुक्त जितेंद्र नरुका, ए डी एम बीना महावर, मुकेश कायथवाल, यूआईटी विशेषधिकारी सोहन सिंह नरुका, पूर्व विधायक जयराम जाटव, जितेंद्र राठौड़, हुकुम फागना, शशि तिवाड़ी सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

कल से 17 दिसंबर तक यह होंगे कार्यक्रम

13 दिसम्बर को प्रातः 11 बजे प्रताप ऑडिटोरियम में किसान सम्मेलन का आयोजन होगा। इस दौरान मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि की द्वितीय किश्त जारी करने, किसानों को फव्वारा संयंत्रों की स्थापना के लिए अनुदान राशि का हस्तांतरण, फार्म पौंड, पाइप लाइन, तारबंदी, वर्मीकम्पोस्ट, कृषकों को कृषि यंत्रों एवं जैविक खाद के लिए अनुदान, सौर ऊर्जा पंपों की स्वीकृतियां, गोदाम निर्माण, गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना, पशुपालकों के लिए 5 रुपए प्रति लीटर अनुदान डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरण, डेयरी बूथ का आवंटन आदि कार्य किए जाएंगे।

14 दिसम्बर को प्रातः 12 बजे प्रताप ऑडिटोरियम में महिला सम्मेलन का आयोजन होगा। इस दौरान लखपति दीदी का सम्मान, स्वयं सहायता समूहों को राशि का हस्तांतरण, राज सखी पोर्टल का शुभारंभ, नमो ड्रोन दीदी योजना के तहत अनुदान, आंगनबाड़ी केंद्रों पर दूध के लिए मुख्यमंत्री अमृत आहार की शुरुआत, प्रधानमंत्राी मातृ वंदन योजना के तहत राशि का हस्तांतरण, लाडो प्रोत्साहन योजना के तहत प्रथम किश्त का हस्तांतरण, बालिकाओं को स्कूटी वितरण आदि कार्य होंगे।

15 दिसंबर को प्रातः 11 बजे प्रताप ऑडिटोरियम में अंत्योदय सेवा शिविर आयोजित कर दिव्यांगों को स्कूटी वितरण, मुख्यमंत्री विश्वकर्मा योजना का शुभारंभ, निर्माण श्रमिकों को विभिन्न योजनाओं के तहत राशि का हस्तांतरण, मुख्यमंत्री स्वनिधि योजना के तहत स्ट्रीट वेंडर को ऋण की स्वीकृति, स्वास्थ्य आपके द्वार अभियान सहित विभिन्न योजनाओं का शुभारंभ किया जाएगा। इसी दौरान चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में रक्तदान शिविर भी आयोजित किया जाएगा तथा 17 दिसंबर को प्रातः 12ः30 बजे प्रताप ऑडिटोरियम में राज्य स्तरीय कार्यक्रम का लाइव प्रसारण होगा।

—————————————————–

(Udaipur Kiran) / मनीष कुमार

Most Popular

To Top