प्रयागराज, 14 नवम्बर (Udaipur Kiran) । नगर निगम द्वारा बाल दिवस के अवसर पर गुरुवार को आयोजित वॉल पेंटिंग कार्यक्रम में बच्चों ने ’स्वच्छ प्रयागराज’ विषय पर अपनी कला का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में 150 से अधिक बच्चों ने भाग लिया और जॉर्ज टाउन स्थित उत्तर प्रदेश मूकबधिर स्कूल की बाहरी दीवारों पर स्वच्छता का संदेश देते चित्रों में रंग भरे।
बच्चों ने अपनी कला के माध्यम से स्वच्छता के महत्व को उजागर किया और प्रयागराज को स्वच्छ और आकर्षक बनाने का संदेश दिया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना और उन्हें स्वच्छता के महत्व के बारे में शिक्षित करना था। करीब 140 मीटर लम्बी दीवार पर बच्चों ने स्वच्छता से जुड़े, प्रकृति, फूलों और पक्षियों को दर्शाते चित्रों में रंग भरे। इनमें राजकीय बालिका इंटर कॉलेज सिविल लाइंस, स्वामी विवेकानंद विद्याश्रम इण्टर कॉलेज जॉर्ज टाउन, सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज सर्वोदय नगर, उत्तर प्रदेश मूकबधिर विद्यालय जॉर्ज टाउन, राजकीय इंटर कॉलेज, गोल्डन जुबली, जगत तारन इण्टर कॉलेज सहित अन्य स्कूलों के बच्चे और इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के फाइन विभाग की छात्राएं शामिल हुईं।
इस दौरान बच्चों ने प्रयागराज वासियों को सन्देश दिया कि हम तो शहर को स्वच्छ बना रहे हैं, सजा रहे हैं। आप भी इसमें सहयोग करें और प्रयागराज को स्वच्छ बनाएं। जार्ज टाउन पार्षद आशीष कुमार द्विवेदी ने कहा, जिला प्रशासन और प्रयागराज नगर निगम की इस मुहिम में पूरा क्षेत्र उनके साथ है। बच्चों के इस स्वच्छता सन्देश को हर नागरिक अपनाए। वहीं स्कूलों के शिक्षकों ने भी कहा कि हम सब स्वच्छ प्रयागराज, स्वच्छ महाकुम्भ बनाना चाहते हैं। इसके लिए स्कूलों के साथ ही छात्र-छात्राएं भी अपना योगदान दे रहे हैं।
इस अवसर पर नगर निगम के अधिकारियों ने बच्चों की कला की प्रशंसा की और उन्हें स्वच्छता के प्रति अपने प्रयासों को जारी रखने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा, “बच्चे हमारे भविष्य हैं और उन्हें स्वच्छता के महत्व के बारे में जागरूक करना हमारी जिम्मेदारी है। हमें उम्मीद है कि यह कार्यक्रम स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने में मदद करेगा।“
कार्यक्रम में नगर निगम अपर आयुक्त अरविंद राय, सहायक आयुक्त दीपशिखा पाण्डेय, जोनल अधिकारी संजय ममगई, एसएफआई अरविंद सिंह, स्वामी विवेकानंद विद्याश्रम इण्टर कॉलेज के प्रधानाचार्य अजय कुमार मिश्रा, शिक्षक गया प्रसाद द्विवेदी, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की शिक्षिका भारती, पल्लवी श्रीवास्तव, डॉ. क्षमा शुक्ला, राजकीय इंटर कॉलेज के शिक्षक ओम प्रकाश यादव, सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज के शिक्षक अरविन्द कुमार श्रीवास्तव सहित कई नागरिक, पूर्व पार्षद और स्थानीय निवासी मौजूद थे।
—————
(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र