HEADLINES

बीजापुर नक्सली हमले पर अमित शाह ने कहा- जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (फाइल फोटो)

नई दिल्ली, 6 जनवरी (Udaipur Kiran) । केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सोमवार को छत्तीसगढ़ के बीजापुर में हुए नक्सली हमले में डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के जवानों की शहादत पर दुख जताया। उन्होंने कहा कि हमारे जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। हम मार्च 2026 तक भारत की भूमि से नक्सलवाद को समाप्त करके ही रहेंगे।

गृहमंत्री शाह ने एक्स पर पोस्ट किया, “बीजापुर में आईईडी ब्लास्ट में डीआरजी के जवानों को खोने की सूचना से अत्यंत दु:खी हूं। वीर जवानों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। इस दुःख को शब्दों में व्यक्त कर पाना असंभव है, लेकिन मैं विश्वास दिलाता हूं कि हमारे जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। हम मार्च 2026 तक भारत की भूमि से नक्सलवाद को समाप्त करके ही रहेंगे।”

उल्लेखनीय है कि नक्सलियों ने परिष्कृत विस्फोटक उपकरण (आईईडी) का इस्तेमाल कर सुरक्षाबलों के जवानों पर बड़ा हमला किया। इसमें डीआरजी के 8 जवान सहित एक नागरिक ड्राइवर बलिदान हो गए। वे नक्सल विरोधी अभियान से लौट रहे थे।

————–

(Udaipur Kiran) / सुशील कुमार

Most Popular

To Top