जोरहाट (असम), 13 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जोरहाट में विकास की यात्रा में एक और महत्वपूर्ण अध्याय जुड़ गया। मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्वा सरमा ने आज जोरहाट नगर की पेयजल आपूर्ति योजना का भूमि पूजन और शिलान्यास किया।
यह परियोजना एलेंगमोरा पहुमोरा गांव में 170 करोड़ रुपये की लागत से स्थापित की जाएगी, जिससे जोरहाट के 14,700 परिवारों को 24 घंटे टेप से पेयजल की सुविधा मिलेगी।
इसके बाद जोरहाट स्टेडियम में आयोजित एक विशाल जनसभा में मुख्यमंत्री ने 12,647 महिलाओं को माइक्रोफाइनेंस ऋण माफी के प्रमाण पत्र सौंपे। उन्होंने प्राकृतिक आपदा से प्रभावित पांच लोगों को पुनर्वास के लिए प्रत्येक को 1,20,000 रुपये का चेक प्रदान किया।
साथ ही, प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्यम योजना के तहत 366 लाभार्थियों को एकमुश्त सहायता राशि के चेक भी वितरित किए। इस कार्यक्रम में मंत्री अजंता नेओग, जयंत मल्लबरुवा, विधायक हितेंद्र नाथ गोस्वामी, भवेंद्र नाथ भराली, रूपज्योति कुर्मी सहित भाजपा के कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जोरहाट मेडिकल कॉलेज का ढांचा अन्य मेडिकल कॉलेजों की तुलना में बेहतर है। हाल ही में जोरहाट मेडिकल कॉलेज में हुए विवाद पर उन्होंने कहा कि यह मामला जांच के लिए जिला आयुक्त को सौंपा गया है और रिपोर्ट जल्द ही प्रस्तुत की जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि अनाथ मरीजों के लिए विशेष प्रबंध करने की योजना पर विचार किया जा रहा है।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश