Uttar Pradesh

मुख्यमंत्री की बैठक से दूर रहे ओमप्रकाश राजभर, फिर आये चर्चा में

omprakash rajbhar

लखनऊ, 23 जुलाई (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आजमगढ़ और वाराणसी मंडल की साेमवार काे बैठकें की। इसमें वाराणसी मंडल की बैठक में जहुराबाद से विधायक व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर को भी रहना था। जिस वक्त मुख्यमंत्री बैठक कर रहे थे, उसी वक्त ओमप्रकाश राजभर अपने साथियों के साथ उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से मिलने पहुंचे थे। इसके बाद ओमप्रकाश राजभर अपने राजनीतिक स्टैंड के कारण एक बार फिर से चर्चा में आ गये हैं।

ओमप्रकाश राजभर ने बीते दिनों उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के पक्ष में तमाम ​बातें कही थी। तभी से ओमप्रकाश राजभर को केशव प्रसाद के खेमे का माना जा रहा है। इससे पहले ओमप्रकाश अपने विधायक बेदी राम की पैरवी कर चर्चा में आये थे। विधायक बेदी राम का नाम बेवजह ही नीट परीक्षा लीक में आ गया था। जिसमें ओमप्रकाश राजभर को सक्रिय होना पड़ा था, लेकिन बाद में राजभर ने बेदी राम से पल्ला झाड़ लिया। जब बेदी राम के खिलाफ कोर्ट केस की जानकारी हो गयी।

(Udaipur Kiran) / शरद चंद्र बाजपेयी / मोहित वर्मा

Most Popular

To Top