Uttar Pradesh

बलिया में छात्रसंघ का उद्घाटन कर चुके हैं ओमप्रकाश चौटाला

ओमप्रकाश चौटाला (फाइल फोटो)

बलिया, 20 दिसंबर (Udaipur Kiran) । हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला के निधन पर बलिया में भी शोक है। ओमप्रकाश चौटाला का बलिया से भी कनेक्शन था। पूर्व प्रधानमंत्री चन्द्रशेखर के करीबी रहे चौटाला टीडी काॅलेज छात्रसंघ के उद्घाटन में बलिया आ चुके हैं।

हरियाणा की राजनीति के दिग्गज ओमप्रकाश चौटाला के बलिया जिले पैदा हुए और देश की राजनीति में युवा तुर्क के रूप में विख्यात चंद्रशेखर से गहरे संबंध थे। समाजवादी नेता चंद्रशेखर के साथ उन्होंने काफी समय तक राजनीति की। उनके निधन पर पूर्व अध्यक्ष सुशील कुमार पाण्डेय कान्हजी ने गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि चौटाला जी मेरे छात्रसंघ के उद्घाटन कार्यक्रम में 1994 में बतौर मुख्य अतिथि पधारे थे। तब वह चंद्रशेखर जी के नेतृत्व वाली सजपा के राष्ट्रीय मुख्य महासचिव थे। कान्हजी ने कहा कि ओमप्रकाश चौटाला एक मृदुभाषी व उच्चकोटि के वक्ता के साथ-साथ संबंधों को मजबूती से निभाने वाले राजनेता थे।

(Udaipur Kiran) / नीतू तिवारी

Most Popular

To Top