कोलकाता, 16 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । उमर अब्दुल्ला ने जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री के रूप में गुरुवार को शपथ ली। यह उनका दूसरा कार्यकाल है। उनकी पार्टी, नेशनल कॉन्फ्रेंस (जेकेएनसी), ने गठबंधन सहयोगियों के साथ मिलकर बहुमत हासिल किया और सरकार बनाई है। इस पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्विटर के माध्यम से उमर अब्दुल्ला को बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह न केवल उमर अब्दुल्ला की व्यक्तिगत जीत है, बल्कि जम्मू-कश्मीर के लोगों के लिए भी एक महत्वपूर्ण क्षण है, जिन्होंने लोकतंत्र के इस उत्सव में भाग लिया और इसे सफल बनाया।
ममता ने जम्मू-कश्मीर के नागरिकों को लोकतंत्र के असली निर्माता कहते हुए उनकी भूमिका की सराहना की। उन्होंने कहा कि वैसे तो उमर अब्दुल्ला का यह दूसरा कार्यकाल है लेकिन इस बार की परिस्थिति अलग है।
उल्लेखनीय है कि आठ अक्टूबर को चुनाव परिणामों के बाद उमर अब्दुल्ला ने कई निर्दलीय और अन्य दलों का समर्थन हासिल किया। इस गठबंधन ने उन्हें सरकार बनाने में मदद की, और गुरुवार (16 अक्टूबर) को वह आधिकारिक रूप से मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेकर लौटे।
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर