West Bengal

ओमान धान की खेती के लिए गुरुवार को डीवीसी से छोड़ा जाएगा जल

ओमान धान की खेती के लिए गुरुवार को डीवीसी से छोड़ा जाएगा जल

पूर्व बर्दवान, 23 जुलाई (Udaipur Kiran) । ओमन धान की खेती के लिए डीवीसी की सिंचाई नहरों में गुरुवार से पानी छोड़ा जाएगा। मंगलवार को पूर्व बर्दवान जिलाधिकारी कार्यालय में बर्दवान प्रमंडल के प्रमंडलीय आयुक्त अवनींद्र नाथ सिंह के नेतृत्व में सिंचाई के लिए खेतों में जल छोड़े जाने को लेकर बैठक हुई। बैठक में पूर्व और पश्चिम बर्दवान, हुगली, हावड़ा और बांकुड़ा के जिला अधिकारी उपस्थित थे।

पूर्व बर्दवान जिला परिषद के अध्यक्ष श्यामप्रसन्न लोहार ने कहा, ”चूंकि इस बार बारिश नहीं हुई है, इसलिए किसान रोपनी शुरू नहीं कर सके, भले ही उन्होंने बीज बोने की जगह बना ली हो। इसलिए आपातकालीन आधार पर पानी देने की बात कही गई है। आगामी 25 जुलाई से पंचेत और मैथन जलाशय से पानी छोड़ा जायेगा। वह पानी दुर्गापुर बैराज में आने के बाद डीवीसी की सिंचाई नहरों को आपूर्ति की जाएगी। पांच जिलों के कुल 42 प्रखंडों को डीवीसी के पानी का लाभ मिलेगा। इसमें से केवल पूर्व बर्दवान जिले के 19 ब्लॉकों को सिंचाई का पानी मिलेगा। जिले में अब तक 46 फीसदी बारिश की कमी है। जुलाई का तीसरा सप्ताह होने के बावजूद जिले में मात्र छह फीसदी जमीन की ही जुताई हो सकी है। इसलिए जिले के बड़े इलाके में रोपनी का काम अब तक शुरू नहीं हो सका है।

इसके अलावा, जिला परिषद के सभाधिपति ने कहा कि डीवीसी प्राधिकरण को स्पष्ट रूप से सूचित किया गया है कि जिले को सूचित किए बिना पानी न छोड़ें। क्योंकि अगर डीवीसी से अचानक पानी छोड़ा जाता है, तो निचले इलाकों में बाढ़ आ जाती है।

डीवीसी द्वारा पहले 15 दिनों के लिए जल छोड़ जाएगा। इसके बाद आगे का निर्णय परिस्थिति के अनुसार लिया जाएगा।

(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय / गंगा

Most Popular

To Top